शिक्षकों की मांग पर बड़ा फैसला: बस्तर संभाग में शिक्षा विभाग के जेडी हटाए गए

शिक्षक संगठनों
X

शिक्षक संगठनों का आंदोलन 

बस्तर संभाग के शिक्षकों की मांग पर विवादित जेडी हटाए गए, इसके साथ ही आंदोलन वापस ले लिया गया है। नए जेडी के रूप में एचआर सोम की पदस्थापना की गई है।

अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर संभाग के शिक्षकों की ऐतिहासिक एकजुटता आखिरकार रंग लाई। शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार और भय का वातावरण बनाने के आरोपों से घिरे संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) को हटाने की सर्वसम्मत मांग पर शासन ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए उनकी बस्तर से विदाई कर दी। उनकी जगह एच.आर. सोम को नए जेडी के रूप में पदस्थ किया गया है।

इस निर्णय से पूरे संभाग में शिक्षकों में राहत और उल्लास की लहर दौड़ गई। शिक्षक संगठनों के सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की। यह सफलता बस्तर के शिक्षा समुदाय की शक्ति और एकजुटता का बड़ा प्रमाण मानी जा रही है। सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर संभाग के नेतृत्व में 7 नवंबर 2025 को प्रस्तावित संभाग स्तरीय एकदिवसीय आंदोलन की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। लेकिन सरकार द्वारा जेडी को हटाए जाने और नए अधिकारी की नियुक्ति होते ही आंदोलन को तुरंत प्रभाव से वापस लेने का निर्णय किया गया।

शिक्षकों की हुई आपात बैठक
बुधवार शाम कर्मचारी भवन, कलेक्ट्रेट रोड में सर्व शैक्षिक संगठन जगदलपुर की आपात बैठक हुई। इसमें जेडी हटाओ आंदोलन की समीक्षा की गई और कुछ गिनती के संगठनों द्वारा विवादित जेडी के समर्थन में किए गए प्रचार की कड़ी निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। शिक्षक समुदाय ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,वन मंत्री केदार कश्यप,भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, सांसद महेश कश्यप और सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संगठन ने कहा कि सरकार का यह निर्णय बस्तर के शिक्षा जगत में विश्वास और सम्मान की भावना को पुनः स्थापित करेगा।

शिक्षकों की एकजुटता से बड़ा बदलाव
बस्तर संभाग के शिक्षकों की एकजुटता ने बड़ा बदलाव ला दिया। दुर्व्यवहार के आरोपों से घिरे जेडी को हटाने की मांग पर सरकार ने तत्परता दिखाते हुए नए जेडी के रूप में एच.आर. सोम की नियुक्ति की। इससे शिक्षकों में विश्वास और सम्मान का वातावरण पुनः स्थापित हुआ। सर्व शैक्षिक संगठन ने जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 7 नवंबर का आंदोलन वापस ले लिया। यह निर्णय बस्तर के शिक्षा जगत की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, देवराज खूंटे, अजय श्रीवास्तव, आरडी तिवारी, पीजी राव, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, डॉ. लूदरसन कश्यप, चंद्रप्रकाश देवांगन, देवदास कश्यप, अनिल गुप्ता, गणेश्वर नायक, तुलादास मानिकपुरी, राजेंद्र पांडे, मोहम्मद ताहिर शेख, मनीष ठाकुर, भूपेश पाणिग्रही सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story