नवागढ़ में विकासखंड स्तर पर शिक्षक सेमिनार: बीआरसी ने कहा-टीएलएम और नवाचारों को जोड़ते हुए पढ़ाएं

नवागढ़ में विकासखंड स्तर पर शिक्षक सेमिनार : बीआरसी ने कहा-टीएलएम और नवाचारों को जोड़ते हुए पढ़ाएं
X
बेमेतरा जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में विकासखंड स्तरीय पर शिक्षक सेमिनार संपन्न हुआ।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में विकासखंड स्तरीय पर शिक्षक सेमिनार संपन्न हुआ। इस विकासखंड स्तरीय सेमिनार में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

प्रस्तुतीकरण के लिए कुल 7 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्य अनुभव साझा किए। जिसमें शांत कुमार पटेल लालपुर, प्रेक्षा साहू गाड़ामोर, प्रतिभा साहू मुरता, मीना ठाकुर गाड़ामोर, सुमन लता साहू मोहतरा, शशिकला ठाकुर छीतापार, अर्चना ढोबले खैरी के द्वारा कक्षा कार्य, कक्षा अनुभव और नवाचार साझा करते हुए प्रस्तुतीकरण किया गया।


बच्चों को नवाचार से जोड़े- बीआरसी
बीआरसी नवागढ़ जगजीवन राम साहू ने बताया कि, आप सभी शिक्षक साथी मिलकर अत्यंत रचनात्मक कार्य कर रहे है। बच्चों में एफएलएन और कक्षावार अधिगम दक्षताओं की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न टीएलएम पर मार्गदर्शन करें। बच्चों को नवाचारों से जोड़ते हुए कक्षा अध्यापन करने की आवश्यकता है। हम निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की दिशा में सतत अग्रसर हो सकते हैं और अपने कार्यों से न केवल हमारे विकासखंड बल्कि पूरे बेमेतरा जिले के गौरव बढ़ा सकते है।

कहानी उत्सव से बच्चों में होगी समझ विकसित
बीआरसी ने विकासखंड स्तर पर चल रहे कहानी उत्सव के प्रभाव के बारे में जानकारी दी। कहानी से भाषा के 4 ब्लॉक मॉडल पर कार्य करने का सभी से अनुरोध किया। विकासखंड नवागढ़ में प्रत्येक हफ्ते स्कूल में एक कहानी और कुछ सवाल जवाब भेजे जाते है जिसे शिक्षक स्कूल के बच्चों के साथ कार्य कर एफएलएन दक्षता हासिल कराया जा सके। आज के प्रस्तुतीकरण में भी शिक्षकों ने इस कहानी से कैसे भाषाई कौशल सिखा रहे हैं उसके अनुभव साझा किए। जिसकी अन्य शिक्षकों ने काफी सराहना की। शिक्षकों ने प्रस्तुतीकरण में पुस्तकालय और बच्चों में भाषा विकास, कहानी शिक्षण से पठन लेखन दक्षता में सुधार, एफएलएन दक्षता हासिल करने में कहानी शिक्षण की भूमिका, पठन कौशल, कहानी उत्सव से बच्चों में समझ विकसित, कविताओं को गतिविधियों से जोड़ना, का प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा।


ये लोग रहे मौजूद
इस सेमिनार कार्यक्रम में बीआरसी नवागढ़ जगजीवन राम साहू, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से अंजलि, अंकिता, जौबन, पवन, वसीम एवं संकुल समन्वयक पूर्णानंद तिवारी, सतीश कुमार कुर्रे, किशन कवर के साथ विकासखंड से कुल 42 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story