शिक्षक ने लालपुर स्कूल में न्योता भोज कराया: कहा- समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है

शिक्षक ने लालपुर स्कूल में न्योता भोज कराया : कहा - समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है
X

न्योता भोज खाते हुए बच्चे 

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर के शिक्षक शान्त कुमार पटेल ने बच्चों को नेवता भोज कराया गया।

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर के शिक्षक शान्त कुमार पटेल ने बच्चों को नेवता भोज कराया गया। यह नेवता भोज शिक्षक शान्त कुमार पटेल ने अपनी धर्मपत्नी वसुधा पटेल के 35वां जन्मदिवस और छोटे भाई संजय पटेल एवं बहु रानी नीलू पटेल को प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति के अवसर पर स्कूल लालपुर के बच्चों को खीर, पूड़ी और मिठाई वितरण कर पूर्ण न्योता भोजन कराया गया।

शिक्षक शान्त कुमार पटेल ने पिछले दो वर्षों से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नेवता भोजन का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉक और जिले के शिक्षकों को भी अपने स्कूल में स्वैच्छिक न्योता भोजन कार्यक्रम कराया गया। लोगों को नेवता भोजन कार्यक्रम को प्रोत्साहित के लिए आग्रह किया हैं जिसे और जनप्रतिनिधि का सामुदायिक भागीदारी बने।

समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है
संकुल समन्वयक मुरता सतीश कुमार कुर्रे ने बताया कि, नेवता भोजन कार्यक्रम अच्छी पहल है जिससे सामुदायिक भागीदारी समाज के हर वर्ग को स्कूल के प्रति जोड़ना और अपनेपन की भावना विकसित कर समानता की भावना लाना है।

लोगों से न्योता भोज कराने की अपील
प्रधान पाठक रामायण मनहरे और बृजपाल सिंह डाहिरे ने बताया कि, कोई भी व्यक्ति सामाजिक संगठन या समुदाय अपनी इच्छा से जन्मदिन, शादी की सालगिरह, त्यौहार या कोई भी विशेष दिन पर नेवता भोजन का आयोजन कर सकते है।

ये लोग रहे मौजूद
नेवता भोजन कार्यक्रम के अवसर पर संकुल समन्वयक मुरता सतीश कुमार कुर्रे, प्रधानपाठक रामायण मनहरे, बृजपाल सिंह डाहिरे, शिक्षक घनश्याम प्रसाद साहू, मोतीराम पात्रे, शान्त कुमार पटेल, चौनसिंह अनंत, वेदप्रकाश घृतलहरे, विद्यार्थीगण एवं सफाई कर्मचारी हेमचंद बर्मन विश्वजीत चंदेल रसोईया सुनीता कुर्रे, अनिता कुर्रे, कीर्ति कुर्रे उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story