शिक्षक सम्मान समारोहः: बेरला विकासखंड के 27 सेवानिवृत समेत 42 शिक्षकों का हुआ सम्मान

शिक्षकों का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कृषि उपज मंडी परिसर बेरला में शनिवार को विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती और डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस सत्र में कुल 27 शिक्षकों की सेवानिवृत्ति हुई। जिनका समिति के द्वारा शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह दिया गया। एक पेड़ माँ के नाम के तहत डॉ राजेंद्र झा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडरका के द्वारा शिक्षकों को पेड़ भेंट किया गया। साथ ही इस वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। 32वां वर्षो से यह कार्यक्रम कर रहे है।
10वीं और 12वीं के प्रंतिभावान छात्रों का हुआ सम्मानित
सूर्यकांत साहू साहू समाज के तहसील अध्यक्ष ने सभी प्रतिभावान छात्रों को चांदी के मेडल से सम्मानित किया। जिसमें विकासखंड के 10वीं और 12वीं में प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। क्षेत्र के गौरव और राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडरका की नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन का भी शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।

26 लोगोें ने किया रक्तदान
बेमेतरा के लोकप्रिय विधायक दीपेश साहू सहित सभी अतिथियों के माध्यम से उपस्थित सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का और वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों का सम्मान किया गया। आज प्रति वर्ष के भांति लगभग 26 लोगोें ने रक्त दान किया। जिससे किसी भी जरुरत मंद लोगोें को मदद मिल सके।
इन लोगों की रही विशेष सहभागिता
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, नगर पंचायत अध्यक्ष विशाल राज देशलहरा, तहसील साहू संघ अध्यक्ष सूर्यकान्त साहू, वक्ता के रूप में रमेन्द्रनाथ मिश्र सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर पंडित रविशंकर शुक्ल वि. वि. रायपुर और रवि श्रीवास्तव पूर्व उप प्राचार्य छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन सहित बेरला विकासखंड के इस सैकड़ों शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। इस मौके पर शिक्षक इकेश साहू और उनके टीम ने संगीत प्रस्तुत किया। शिक्षकों की प्रस्तुती ने दिशा और दशा ही बदलकर रख दी और लोग इतने मंत्र मुक्त हुए की पता ही नहीं चला ऐसे समय बीत गया। सबने खूब तारीफ की।
शिक्षक के पास शब्दों की सेना होती है डॉ. रमेन्द्र नाथ मिश्र
वक्ता डॉ. रमेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि, शिक्षक के पास शब्दों की सेना होती है जिससे वह समाज में फैल रही धर्मांधता और कुरीतियों को कुचला जा सकता है। पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कहा कि, ऐसा कोई नहीं जो अपने गुरु की याद न करता हो मेरी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फल होता है कि मैं आप जैसी गुरुओं का सम्मान कर पाता हूं।
बेरला ब्लॉक के शिक्षकों में शिक्षा के प्रति एक अलग ही लगन है
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि, आज जो भी है सब गुरुजनों की देंन है। बेरला ब्लॉक के शिक्षकों में शिक्षा के प्रति एक अलग ही लगन देखने को मिलता है। यहां के अधिकारी भी लगातार शिक्षा क्षेत्र की भौतिक समस्याओं पर चर्चा करते रहते हैं। आज गुरूजनों का सम्मान करके मै स्वंय सम्मानित हो रहा हूँ ।
मनोज वर्मा ने 16वीं बार किया रक्त दान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे संकुल समन्वयकों की होती है जो प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचते हैं निमंत्रण देते हैं और सहयोग राशि वसूल करें ईमानदारी से मंच तक पहुंचाते हैं इसलिए आयोजन समिति ने इन सबको धन्यवाद प्रेषित किया है। रक्तदान शिविर में भी शिक्षकों की सहभागिता रही। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ शिक्षकों ने रक्तदान किया। जिसमें मनोज वर्मा ने 16वी बार रक्त दान किया है। सुरेंद्र पटेल, जेपी यादव, भागीरथी उर्वशा, आशीष पांडे, नीतू परगनिहा, बृजकिशोर रेवती नारंग, रंगीता कुशल साहू, रविन्द्र साहू, जनतोष साहू, रोहित माहेश्वरी ने भी अमूल्य सहभागिता निभाई।
ये लोग रहे मौजूद
इस समारोह में शिक्षक सम्मान समिति के अध्यक्ष भिखूराम साहू, सचिव सुरेंद्र पटेल, राजेश यादव, शिव धनकर, कुशल साहू, आशीष पाण्डेय, मनोज वर्मा, अशोक साहू, वरुण आडील, प्रफुल्ल वर्मा, योगेन्द्र साहू, गंगाधर दुबे, योगेन्द्र वर्मा, जलेश जांगडे, सुरेश निर्मलकर, डोमन साहू, प्रह्लाद टिकरिहा, डॉ राजेंद्र झा, डॉ राजेंद्र पाटकर, ताकेश्वर साहू, ललित टिकरिहा, केवरा सेन, दीपा आडील, सीमा साहू, उमा साहू, रमा तरार, फुलेश्वरी भूआर्य, सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए।
