दो साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा: 3 लाख 23 हजार होंगे शामिल, रायपुर से अधिक अभ्यर्थी बिलासपुर में

व्यापम भवन
X

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल 

दो साल बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। प्रथम वाली के लिए 366 और द्वितीय पाली के लिए 656 परीक्षा केंद्र हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल दो साल बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। फरवरी माह में यह परीक्षा होगी। इसके लिए प्रदेशभर से 3 लाख 23 हजार 183 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सर्वाधिक आवेदन बिलासपुर जिले से प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रायपुर है। प्रदेश में प्रथम पाली में 1,18,642 तथा द्वितीय पाली में 2,04,541 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो दोनों पाली की परीक्षा में शामिल होंगे।

पहली पाली की परीक्षा में रायपुर में 15,573 तथा दूसरी पाली की परीक्षा में 30,346 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं बिलासपुर में पहली पाली की परीक्षा में 18116 तथा दूसरी पाली की परीक्षा में 30309 अभ्यर्थी शामिल होंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 जिलों में होगी। प्रथम पाली के लिए 366 तथा द्वितीय पाली के लिए 656 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पदोन्नति के लिए अनिवार्य है टेट
ऐसे शिक्षक जिन्होंने यह पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, उनके लिए इसे क्वालीफाई करना अनिवार्य कर दिया गया है। बीते वर्ष सितंबर माह में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, पदोन्नति प्रदान करने शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

यह नियम भविष्य की नियुक्तियों के साथ-साथ सेवारत शिक्षकों पर भी लागू किया गया है। हालांकि सेवानिवृत्ति के करीब (5 साल से कम सेवा अवधि) वाले पुराने शिक्षकों को इसमें कुछ छूट दी गई है। यही कारण है कि टेट में अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख से पार कर गई है।

अन्य निर्देश पूर्ववत
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन के लिए अभ्यर्थी शामिल होंगे। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.45 बजे तक होगी, जिसमें माध्यमिक कक्षाओं के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली के लिए प्रदेशभर में एवं द्वितीय पाली के लिए 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। परिधानों के रंग, स्वेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित अन्य नियम पूर्ववत ही रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story