कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी आई सामने: सरगुजा महाराज की व्हाट्सएप ग्रुप में भूपेश समर्थकों को दी जा रही रिमूव होने की सलाह

कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी आई सामने : सरगुजा महाराज की व्हाट्सएप ग्रुप का चैट हो रहा वायरल, भूपेश समर्थन वालों को दी जा रही रिमूव होने की सलाह
X

कांग्रेस का झंडा 

सरगुजा महाराज की कांग्रेस व्हाट्सएप ग्रुप में हुई चर्चाओं की बात वायरल हो रही है। इस ग्रुप के चैट्स में कहा जा रहा है कि, सरगुजा महराज टी एस बाबा का ग्रुप है ये बघेल का नहीं।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक बार फिर कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली है। जहां सरगुजा महाराज की कांग्रेस व्हाट्सएप ग्रुप में हुई चर्चाओं की बात वायरल हो रही है। इस ग्रुप के चैट्स में कहा जा रहा है कि, सरगुजा महराज टी एस बाबा का ग्रुप है ये बघेल का नहीं। बघेल विचारधारा वाले सम्मानित सदस्यों से निवेदन है स्वतः ग्रुप छोड़ दें, नहीं तो बहुत खराब लगेगा कोई निकलेगा तो!

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अंबिकापुर दौरे में टी एस सिंह देव के समर्थन में शामिल नहीं हुए थे। ग्रुप में जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ता जो भूपेश बघेल के स्वागत में शामिल हुए उन्हें ग्रुप से किया रिमूव जा रहा। करीब एक दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सरगुजा महाराज की कांग्रेस ग्रुप से रिमूव किया गया। ग्रुप में कहां जा रहा है जो बाबा का नहीं वह किसी का नहीं।










हार के बाद भी फूटा था कांग्रेसियों का गुस्सा
कांग्रेस को बीते एक साल में चौथी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी की जीत हुई है। जिससे कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। टिकट वितरण से पहले ही नाराज कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब सोशल मीडिया में खुलकर सामने आ रहा है। कार्यकर्ता RSS की तारीफ से लेकर पार्टी के नेताओं से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story