सरगुजा में फिर मानव तस्करी: दो युवतियों को उज्जैन में बेचा गया, नौकरी दिलाने के नाम पर ले जाने वाले 4 लोगों पर केस दर्ज

पुलिस थाना सरगुजा
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरगुजा की दो युवतियों को मानव तस्करो ने उज्जैन में ले जाकर बेच दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियों को मोटी तनख्वाह की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ध्यप्रदेश के उज्जैन में बेचा गया है। जहां एक युवती को पुलिस ने बरामद किया, तो दूसरी की खोजबीन जारी है। बता दें कि, बरामद युवती को एक हफ्ते तक घर में बंधक बनाकर रखा गया था। लड़की ने शोर मचाया, तो उज्जैन पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया। फिर, पुलिस ने उज्जैन पहुंचे परिजनो को उनकी बेटी को सौंपा।

चार आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज
वहीं लापता दूसरी युवती को बेचकर खरीददार से शादी कराया गया है, ऐसी शिकायत पुलिस से परिजनों ने की है। युवती को अंबिकापुर से ट्रेन से लेकर उज्जैन गए आरोपी ने ढाई लाख रुपए में बेचा था। मानव तस्करी के मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। बता दें कि, बरामद पीड़िता सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र की है। फिलहाल इस मामले की गहन जांच में पुलिस जुट गई है।
हुआ हादसा और राहगीरों की हो गई मौज
वहीं 7 नवंबर को बलौदाबाजार जिले के रोहंशी- वटगन मार्ग पर गुरुवार को बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक शराब से भरा बैग लेकर तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से पलारी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।
बड़ी मात्रा में देशी शराब का पौवा लेकर आ रहे थे
दरअसल, यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। टक्कर के बाद उनके बैग में रखी देशी मसाला शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं। कुछ बोतलें राहगीरों ने उठा लीं, जबकि कई बोतलें वहीं टूटकर फैल गईं। बताया जाता है कि, पकड़े जाने के डर से युवकों ने खुद भी कुछ बोतलें वहीं फोड़ दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक रोहंशी की ओर से बड़ी मात्रा में देसी शराब का पौवा लेकर आ रहे थे।
शराब अवैध सप्लाई की आशंका
आशंका है कि, यह शराब अवैध रूप से कोचियों तक सप्लाई करने के लिए लाई जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, बटगन और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी सक्रिय है, जिसमें अक्सर कम उम्र के लड़कों को पैसों के लालच में इस्तेमाल किया जाता है। घायल दोनों युवकों का इलाज पलारी अस्पताल में जारी है।
