सरगुजा में धान खरीदी को लेकर बवाल: प्रभारी को हटाने किसानों का उग्र प्रदर्शन, NH-43 पर किया चक्का जाम

प्रभारी को हटाने किसानों का उग्र प्रदर्शन, NH-43 पर किया चक्का जाम
X

उग्र प्रदर्शन करते हुए किसान 

सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में मंगारी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी आजाद सिंह को हटाने की मांग को लेकर किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 जाम कर दिया।

आशीष गुप्ता- बतौली/सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के धान खरीदी मंगारी में कार्यरत आजाद सिंह को हटाने ग्रामीण जन लामबंद होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मुख्य मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरपंचों के नेतृत्व में किसानों द्वारा अपनी मांग पूरी नहीं होने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को बाधित कर दिया है, जिससे आवागमन कर रहे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

आपको बता दें कि, मंगारी स्थित धान खरीदी केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से सटा हुआ है। जहां पिछले वर्ष सेदम निवासी आजाद सिंह धान खरीदी केंद्र का प्रभारी बनाया गया था, जिसे हटाने 2 महीने पूर्व आवेदन देकर धान खरीदी से हटाने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम किया गया था। जहां प्रशासन द्वारा आजाद सिंह को मंगारी धान के प्रभारी पद से हटा दिया गया था, जहां समिति द्वारा वर्तमान में चंद्रमणि प्रधान को प्रभारी बनाया गया है।

NH 43 पर जाम लगाने पहुंचे किसान
आजाद सिंह मंगारी धान खरीदी केंद्र में व्यवस्था के लिए वर्तमान में कार्यरत थे, जिसे लेकर कांग्रेस समर्थित बतौली सरपंच संघ की अध्यक्ष सुशीला भगत सरपंच विशुनपुर, कांग्रेस समर्थित महावीर सरपंच कपाटबहरी, पारस राम मंगारी सरपंच के नेतृत्व में प्रशासन को आवेदन देकर आजाद सिंह को पूर्ण रूप से मंगारी से हटाने फिर आवेदन सौंपा गया। जहां सरपंचों द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मांग को पूरा करने 50 की संख्या में किसानों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर दिया है, जहां आजाद सिंह को हटाने नारे बाजी किया जा रहा है।


किसानों से बात-चित जारी
इस संबंध में सीतापुर एसडीएम राम सिंह ठाकुर ने कहा कि, किसानों की मांग पर आजाद सिंह को सोमवार को ही धान खरीदी केंद्र मंगारी से हटा दिया गया है। चक्का जाम खुलवाने टिम मौके पर जा रही है, किसानों से बात कर जाम खुलवाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story