बतौली में सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण: ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अनिल ने लापरवाही पर लगाई फटकार, 25 कर्मचारी रहे अनुपस्थित

बतौली में सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण
X

कर्मचारी से बात-चित करते हुए डॉ. अनिल शुक्ला

सरगुजा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अनिल शुक्ला के औचक निरीक्षण में डॉक्टर की देरी, अव्यवस्थित लैब, साफ-सफाई की कमी सामने आई।

आशीष कुमार- बतौली/सरगुजा। सरगुजा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक (ज्वाइंट डायरेक्टर) डॉ. अनिल शुक्ला रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के औचक निरीक्षण पर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, ओपीडी संचालन, दवा वितरण, स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि, चिकित्सक डॉ. हेमंत गुप्ता अपने निर्धारित समय पर स्वास्थ्य केंद्र में देर से उपस्थित हुए। इस गंभीर लापरवाही पर संयुक्त संचालक डॉ. अनिल शुक्ला ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि, वे अपने मूल पदस्थापन स्थल पर आदेशानुसार समय पर उपस्थित होकर नियमित रूप से सेवाएँ प्रदान करें। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोहराने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

जवाब सही मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
गौरतलब है कि, जांच के दौरान लैब में स्पूटन स्लाइड अव्यस्थित पाया गया, साफ सफाई का अभाव, टीबी के मरीजों का काउंसलिंग पश्चात उपलब्धि कम पाया गया। दैनिक उपस्थिति पंजी का अवलोकन भी नहीं किया जाता है। वहीं 25 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है, जिन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया है। जवाब समाधान सही नहीं पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है। जनमानस से जुड़े शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं करना पाया गया है


डॉ. शुक्ला ने दिए ये निर्देश
डॉ. शुक्ला ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आम जनता को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाफ को आपसी समन्वय, समयपालन और जनहित में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए। साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।


आगे भी जारी रहेंगे ऐसे निरीक्षण
संयुक्त संचालक ने स्पष्ट किया कि, स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य केवल योजनाएँ बनाना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर प्रभावी रूप से लागू कर जनता का विश्वास जीतना है। इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story