बतौली में करंट से हादसा: झूलते बिजली के तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत, नवजात के सर से उठा पिता का साया

Surguja Batauli
X

बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत

बतौली में बिजली की कटी तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, हादसा इतना अचानक था कि मृतक के पिता भी गंभीर झटकों से बाल-बाल बच गए।

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली। सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम करदना में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। 28 वर्षीय इस्माइल तिग्गा की झूलते हुए बिजली तार के संपर्क में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

सुबह 5 बजे हादसा, झूलते तार ने छीनी जान
जानकारी के अनुसार, इस्माइल तिग्गा सुबह लगभग 5 बजे शौच के लिए घर के पीछे बने शौचालय जा रहे थे। शौचालय के पास धान मिसाई के लिए खनिहाल बनाया गया था, जिसमें घर से बिजली का कनेक्शन लेकर एक बल्ब लगाया गया था। तेज हवा की वजह से बिजली का तार झूल रहा था, और कटा होने के कारण वह नीचे लटक रहा था। इसी दौरान इस्माइल तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही तड़पकर उनकी मौत हो गई।

पिता भी हादसे का शिकार होते–होते बचे
घटना से अनजान पिता मंगल तिग्गा लगभग सुबह 6 बजे बाहर निकले। जैसे ही वे बेटे के शव से टकराए, उन्हें भी तेज करंट लगा और वे दूर जा गिरे। आंखों की कमजोर रोशनी के कारण उन्हें तुरंत समझ नहीं आया, लेकिन शोर सुनकर परिवार के सदस्य दौड़े और घटना को देखकर सन्न रह गए।

नवजात से छिन गया पिता का साया
मृतक इस्माइल कुछ दिन पहले ही पिता बने थे, जहां अब छोटे से नन्हे बच्चे से पिता का साया भी उठ गया। युवा उम्र में उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोग भी घटना से गमगीन हैं।

पुलिस ने किया पंचनामा, जांच जारी
सूचना पर बतौली थाना से एएसआई नारायण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सटीक कारण और अन्य परिस्थितियों की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story