बाजार में घुसी स्कॉर्पियो: बाल-बाल बची लोगों की जान, बड़ा हादसा टला, देखिए CCTV फुटेज

बाजार में घुसी अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार का CCTV फुटेज
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। जिले के सलका अघिना साप्ताहिक बाजार में उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ के बीच जा घुसी। बाजार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए बहुत तनावपूर्ण हो गई।
लोगों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन के भीड़ में घुसते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पीछे हटकर खुद को सुरक्षित कर लिया। उनकी तेजी और सतर्कता की वजह से गंभीर जनहानि होने से बच गई। कुछ लोगों को हल्की चोटें आने की खबर है, पर किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।
#सरगुजा के साप्ताहिक बाजार में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो भीड़ में घुस गई, स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।@SurgujaDist #Scorpio #Accident pic.twitter.com/y9WI9nbe3Y
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 9, 2025
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कॉर्पियो को नियंत्रण खोते हुए सीधे बाजार की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। फुटेज वायरल होने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने किया वाहन जब्त, जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। ड्राइवर की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में वाहन तेज रफ्तार में होने की बात सामने आई है।
