उछलकर कार पर पलटी पिकअप: अजीबो गरीब हादसा CCTV में हुआ कैद

पिकअप वाहन स्विफ्ट डिजायर कार पर पलटी
नौशाद अहमद- सूरजपुर। शुक्रवार को सूरजपुर में अजीबो गरीब सड़क दुघर्टना हो गई। इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज चौंकाने वाली हैं। दरअसल हुआ कुछ यूं कि, एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन उछलकर चलती कार पर जा गिरी।
एन एच 43 पर चलती हुई मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर एकाएक उछलकर सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार पर पलट कर चढ़ गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, कैसे एक स्विफ्ट डिजायर कार जो सूरजपुर से बिश्रामपुर की ओर जा रही थी, पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ी। वहीं अम्बिकापुर की ओर से आ रही मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो उछलकर कार के ऊपर चढ़ गई व कार के उपर पलटी रही।
सूरजपुर में एक अजीबो गरीब हादसा हुआ। पिकअप वाहन कार के मऊपर पलट गई। हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है।@SurajpurDist #Chhattisgarh #RoadAccident #AccidentVideo pic.twitter.com/3ojoNvLMZp
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 30, 2026
कार चालक बुरी तरह फंसा
इस जबरदस्त और अजीबो गरीब सड़क दुघर्टना में कार चालक बुरी तरह से फंस गए। जिन्हें कटर मशीन की सहायता से काटकर बाहर निकाला गया। इस भीषण हादसे में कार चालक को चोटें आई हैं, वहीं पिकअप चालक हादसे के वक्त ही बाहर निकल गया। बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के एस्सार पेट्रोल पंप के समीप यह घटना घटी।
सूरजपुर में भीषण हादसे में कार चालक बुरी तरह फंसा। @SurajpurDist #Chhattisgarh #AccidentVideo pic.twitter.com/TzRhyhjMdN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 30, 2026
