सूरजपुर NH-43 में दर्दनाक हादसा: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, दो की मौके पर मौत, दो घायल

सूरजपुर NH-43 में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर
नौशाद अहमद - सूरजपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटमी गांव के पास देर रात नेशनल हाईवे 43 पर दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शव निकालने में लगी कटर मशीन
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर का शव केबिन में फंसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने गैस कटर का इस्तेमाल किया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हाईवे पर घंटों लगा जाम
भीषण सड़क दुर्घटना के चलते नेशनल हाईवे 43 पर घंटों तक यातायात बाधित रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों को किनारे कर मार्ग को परिवर्तित कर वाहनों की आवाजाही सुचारू कराई।
घायलों का उपचार जारी
घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
