सूरजपुर में सनसनीखेज खुलासा: नाबालिग का अपहरण, दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण मामले में पास्टर समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण जैसे संगीन आरोपों में पुलिस ने पास्टर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, पास्टर ने अपने प्रभाव और लालच का इस्तेमाल कर पूरे परिवार का जबरन धर्म परिवर्तन कराया और क्रिसमस के दौरान नाबालिग के अपहरण में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर थाना क्षेत्र में सामने आए इस मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी पास्टर राजकुमार अपने घर जाकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था। प्रलोभन देकर वह और उसकी पत्नी लोगों का जबरन मतांतरण कराते थे। क्रिसमस के दिन नाबालिग के अपहरण की साजिश में आरोपियों की संलिप्तता पाई गई। पीड़िता के साथ दुष्कर्म की पुष्टि भी जांच में हुई है। आरोपी राजकुमार पर पहले से ही राजपुर थाने में नाबालिग अपहरण के मामले दर्ज हैं।

पुलिस की सख्त कार्रवाई
प्रतापपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पास्टर, उसकी पत्नी और एक अन्य आरोपी (बाप-बेटा) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।वहीं, मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
