पेड़ पर लटकती मिली नाबालिग की लाश: दशहरे के दिन से थी लापता, इलाके में फैली सनसनी

पेड़ पर लटकती मिली नाबालिग  की लाश: दशहरे के दिन से थी लापता, इलाके में फैली सनसनी
X

कोतावाली थाना

सूरजपुर जिले के केतका जंगल में नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के केतका जंगल में नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है। इसके बाद इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला कोतावाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, नाबालिग लड़की दशहरे की रात से लापता थी। घर वाले परेशान थे और खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच रविवार की सुबह किसी ने जंगल के भीतर इस तरह संदिग्ध अवस्था में लाश देखा और आसपास के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी का शव देख रोने बिलखने लगे। वहीं परिजन रोज बेटी की घर वापसी का राह देख रहे थे, लेकिन क्या पता था कि, उनकी बच्ची इस तरह किसी पेड़ पर लटकी मिलेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तालाब में डूबने से युवक की मौत
इधर , राजधानी रायपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां तालाब में नहाने गए एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान टिकेश्वर ध्रुव 17 वर्ष के रूप में हुई।

मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था मृतक
जानकारी के मुताबिक, युवक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था और नहाने के दौरान अचानक दौरा पड़ने से वह पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को शव बरामद किया गया। यह पूरा मामला रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story