रिश्वतखोरी पर ACB का एक्शन: भु अभिलेख शाखा का बाबू 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार बाबू
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरों पर एसीबी का एक्शन जारी है। सूरजपुर में भु अभिलेख शाखा में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा। नक्शा काटने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए बाबु प्रमोद यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नक्शा काटने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। लेकिन पीड़ित देना नहीं चाहता था। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB से कर दी। जहां उसे रंगे हाथों पकड़ा गया।
बलरामपुर में पटवारी 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
बलरामपुर में एसीबी की टीम ने की छापामार कार्यवाही में 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी मोहन सिंह पैतृक जमीन बंटवारे के मामले में किसान से रिश्वत ले रहा था। आरोपी पटवारी को पंडरी गांव में एसीबी की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ा। यह वाड्रफनगर राजस्व अनुभाग का मामला है।
सूरजपुर में ACB ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए बाबु प्रमोद यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नक्शा काटने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। pic.twitter.com/3Uc97gMpDa
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 10, 2025
जमीन बंटवारे की एवज में मांगे थे पैसे
मिली जानकारी के अनुसार, पटवारी मोहन सिंह पटवारी मोहन सिंह पैतृक जमीन बंटवारे की एवज में रिश्वत की मांग की थी। लेकिन पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था। बल्कि, उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। ऐसे में एसीबी की टीम ने की छापा मारकर पंडरी गांव के एक घर में पटवारी को 13 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
