घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार: चालक की मौत, कटर से काटकर निकाला गया शव, वाहन के भी उड़े परखच्चे

चालक की मौत, कटर से काटकर निकाला गया शव, वाहन के भी उड़े परखच्चे
X

कच्चे मकान में जा घुसी बेकाबू कार

सूरजपुर में तेज रफ्तार कार कच्चे मकान में जा घुसी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घंटों की मशक्कत के बाद बॉडी को बाहर निकाला गया।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। जिले के करंजी चौकी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे कच्चे मकान में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

धरतीपारा से खोपा जा रहा था चालक
जानकारी के अनुसार मृतक चालक धरतीपारा गांव का निवासी था। वह कार लेकर धरतीपारा से खोपा की ओर जा रहा था, इसी दौरान करंजी चौकी क्षेत्र में अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। हादसा इतना गंभीर था कि चालक कार में ही फँस गया।


कटर से काटकर निकाला गया शव
टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चिपक गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची, करीब घंटों की मशक्कत के बाद कार को कटर से काटकर चालक के शव को बाहर निकाला गया।


जांच में जुटी पुलिस
करंजी चौकी पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story