आपसी विवाद में दो भाइयों ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग: सालों ने जीजा की कर दी बेदम पिटाई, इलाज के दौरान मौत

सालों ने जीजा की कर दी बेदम पिटाई
X

मामले की तफ्तीश करती हुई पुलिस

सूरजपुर जिले में आपसी विवाद के चलते दो भाईयों ने अपने जीजा की बेदम पिटाई कर दी। जिससे इलाज दौरान ही उसकी मौत हो गई।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां आपसी विवाद में भाइयों ने ही बहन के मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। ससुराल में छेरछेरा त्यौहार मनाने गए दमाद के सालों ने पिट-पिट कर जान ले ली।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। शराब पीने के दौरान छोटे साले से मृतक का विवाद हुआ था। गंभीर रूप से घायल युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए लोगों को भी चोटें आई हैं। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपी सालों को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब के नशे में पति बना हैवान
वहीं 5 जनवरी को बलौदाबाजार जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां शराब के नशे और पारिवारिक विवाद ने एक महिला की जान ले ली। कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में 62 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी ही पत्नी की टांगिया से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन आरोपी पति शराब के नशे में था। विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना उग्र हो गया कि, गुस्से में आकर उसने पत्नी पर टांगिया से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी पति से पूछताछ जारी
घटना की सूचना मिलते ही कसडोल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story