बच्चे के लिए हाथी से भिड़ी महिला: गुड़ फैक्ट्री में घुसकर सो रहे परिवार पर बोला हमला, 5 महीने के मासूम बच्चे को मार डाला

5 month infant died
X

सूरजपुर में हाथी के हमले से मासूम की मौत

सूरजपुर में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चिकनी गांव की गुड़ फैक्ट्री में सो रहे मजदूर परिवार पर हाथी के हमले में 5 महीने के मासूम की मौत हो गई।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। सोनगरा के चिकनी गांव स्थित एक गुड़ फैक्ट्री में शनिवार देर रात एक मजदूर परिवार पर हाथी ने हमला कर अपनी सूंड में 5 महीने के बच्चे को उठा लिया जिसकी माँ ने जान जोखिम में डालकर बच्चे को हाथी से छुड़ा तो लिया, लेकिन मासूम की जान नहीं बचा पाई और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

सो रहे मजदूरों पर हाथी का अचानक हमला
बाहरी राज्य से मजदूरी करने आया पूरा परिवार रात को फैक्ट्री परिसर में सो रहा था, तभी अचानक एक हाथी वहां पहुंच गया। हाथी को देखकर सभी लोग जान बचाकर भागने लगे, लेकिन इसी दौरान हाथी ने अपने सूंड में 5 महीने के बच्चे को उठा लिया।

माँ ने दिखाया साहस, पर नहीं बच सकी जान
माँ ने अपने बच्चे को हाथी के हमले से बचाने के लिए असाधारण साहस दिखाते हुए खतरे के बीच जाकर उसे छुड़ा तो लिया, लेकिन तब तक मासूम की जान जा चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में गम का माहौल है।

गांव में दहशत, वन विभाग पर बढ़ा आक्रोश
मौके पर वन अमला की टीम पहुंच गई है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे हमलों के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लगातार बढ़ती मौतें, रात में सुरक्षा व्यवस्था का अभाव और हाथियों की निगरानी में कमी लोगों के डर को और बढ़ा रही हैं। इन कारणों से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराज़गी ती व्र होती जा रही है और वे डर के साए में जीवन बिताने को मजबूर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story