देवी के पैसों से पी गया शराब: गायत्री मंदिर में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसा था चोर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
नौशाद अहमद- सूरजपुर। चोर अब भगवान के घरों को भी नही छोड़ रहे है। शराब पीने के लिए चोर ने देवी के मंदिर में पैसों की चोरी कर ली। यह चौंकाने वाला मामला है, सूरजपुर का। जहां कोतवाली पुलिस ने मंदिर से पैसों की चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, स्थानीय गायत्री मंदिर में पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर रखे दान पात्र से पैसों की चोरी होने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही रोहित अगरिया पिता राजू अगरिया निवासी जेलपारा सूरजपुर को पकड़ कर पूछताछ की गई।
सूरजपुर जिले में स्थानीय गायत्री मंदिर में पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे दान पात्र से चोर ने सारे पैसे चुरा लिए। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। @SurajpurDist #Chhattisgarh #Theft pic.twitter.com/6DRXg2B9HW
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 21, 2026
पैसों को खाने पीने में कर दिया खर्च
पूछताछ में उसने बताया कि, पैसे की जरूरत होने पर मंदिर और दान पेटी का ताला तोड़कर रकम चोरी किया था। वह उस पैसों को शराब पीने में खर्च कर दिया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
