अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद बेटा जिंदा लौटा: परिजन हुए हैरान, तो वह लाश किसकी थी? पुलिस परेशान

अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद बेटा जिंदा लौटा
X

वापस लौटा मृत युवक

सूरजपुर जिले में र चुका युवक अपने ही क्रियाक्रम कार्यक्रम के दौरान जिंदा वापस अपने घर लौट आया। जिसको देखकर सभी लोग हैरान हो गए।

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां मर चुका युवक अपने ही क्रियाक्रम कार्यक्रम के दौरान जिंदा वापस अपने घर लौट आया, जिसको देख लोग हैरत में पड़ गए।

दरअसल, बीते शनिवार को मानपुर में पुलिस को कुएं में एक अज्ञात लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में शव की पहचान करने के लिए संदेश भेजे गए थे। जिस पर चंद्रपुर के रहने वाले परिवार ने उस शव की शिनाख्त अपने बेटे पुरषोत्तम के रूप में किया था।

पुलिस की मौजूदगी में शव को किया गया दफन
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पुरषोत्तम के परिजनों को सौंप दिया गया था। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को दफन किया गया। जिसके बाद परिवार के लोगो ने रीति रिवाज के अनुसार काम क्रिया में जुट गए। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी इस दुख की घड़ी में क्रियाकर्म में शामिल होने आए।

बेटे को जिंदा देखकर खुश हुए परिजन
रिश्तेदारों ने बताया कि, जिसका घर वाले क्रियाक्रम कर रहे हैं, वो तो जिंदा उनके घर पर है। जिसके बाद घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं था। मानो उनको विश्वास न हुआ। जिसको वह मरा हुआ समझ रहे थे, वह जब उनके सामने आया तो घर वालों के साथ आसपास के लोग भी हैरत में पड़ गए।

बरामद शव की पहचान करेगी पुलिस
बरहाल, जहां यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अब पुलिस के लिए भी एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है। जहाँ पुलिस इस मामले में बंद कर चुकी फाइल को दोबारा ओपन कर जांच करने की बात कर रही है। पुलिस के अनुसार, उनके पास मृतक के कपड़े अन्य सामग्री सुरक्षित है। इसके आधार पर बरामद शव की पहचान पुलिस द्वारा कराई जाएगी और परिजनों के दावा करने पर शव को कब्र से बाहर खुदवा कर उनके सौंप दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story