DAV बिश्रामपुर की अजीब हरकत: व्हाट्सएप ग्रुप में अभिभावकों की ‘डिफॉल्टर लिस्ट’ वायरल, मचा बवाल

डीएवी पब्लिक स्कूल
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का एक फैसला इन दिनों चर्चा और विवाद का विषय बन गया है। स्कूल प्रबंधन ने फीस नहीं भरने वाले अभिभावकों की सूची बनाकर उसे सीधे स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया। इस कदम से कई अभिभावक आहत और नाराज़ हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह सार्वजनिक रूप से नाम उजागर करना उनकी गरिमा और निजता का उल्लंघन है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीएवी स्कूल प्रबंधन ने कुल 11 अभिभावकों को डिफॉल्टर की सूची में शामिल किया है। आरोप है कि समय पर फीस जमा नहीं होने के कारण यह सूची जारी की गई, जिसे ग्रुप में वायरल कर दिया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब डिफॉल्टर लिस्ट को इस तरह सार्वजनिक किया गया।

अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त
इस घटना के बाद अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है। कई अभिभावकों ने इसे अपमानजनक बताते हुए स्कूल प्रबंधन के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि, फीस वसूली के और भी कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन इस तरह नाम सार्वजनिक करना गलत है।

