पत्नी से प्रताड़ित था फंदे पर झूलने वाला ट्रक मालिक: आत्महत्या से पहले बनाया था वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

मृतक ट्रक मालिक
नौशाद अहमद- सूरजपूर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक दिन पहले विश्रामपुर के आमगांव कोयला खदान में खड़े ट्रक में चालक की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले मृतक का एक वीडियो सामने आया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
वीडियो में मृतक मरने से पहले बेहद दुखी होने की बात कर आत्महत्या करने की बात करते नजर आ रहा है। उसकी बात से ऐसा लग रहा है कि, वह अपनी पत्नी से दुखी नजर आ रहा है। मृतक का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूरजपुर में एक दिन पहले विश्रामपुर के आमगांव कोयला खदान में खड़े ट्रक में चालक की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले मृतक का एक वीडियो सामने आया है। pic.twitter.com/rLU9MKhrm0
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 1, 2025
एडिशनल एसपी ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी संतोष महतो ने कहा कि, मृतक मनोज जाट आगरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह छत्तीसगढ़ के जांजगीर में अपनी पत्नी बच्चे के साथ रह रहा है। बीते कुछ दिनों से वह वहीं रहकर अपने खुद के ट्रक को चलाता था। ऐसे में आत्महत्या के बाद सामने आए वीडियो के आधार पर पुलिस कारणों के पातासजी में जुटी हुई है।
एडिशनल एसपी संतोष महतो ने कहा कि, मृतक मनोज जाट आगरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह छत्तीसगढ़ के जांजगीर में अपनी पत्नी बच्चे के साथ रह रहा है। बीते कुछ दिनों से वह वहीं रहकर अपने खुद के ट्रक को चलाता था। pic.twitter.com/Rpfi7AOJJm
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 1, 2025
