ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट: SECL की देखरेख में खेली गई रोमांचक प्रतियोगिता, चरचा को हराकर कटगोड़ी की टीम बनी चैंपियन

ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट
X

मंच पर ट्रॉफी लेती हुई कटगोड़ी टीम

कोरिया जिले में एसईसीएल के तत्वावधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन। इस मैच की विजेता कटगोड़ी टीम रही। सांसद ज्योत्स्ना महंत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एसईसीएल के तत्वावधान में सोनहत ब्लॉक के कटगोड़ी मिनी स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक ब्लैक डायमंड फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले के साथ भव्य समापन हो गया है।

गौरतलब है कि, 5 जनवरी से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले की मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्स्ना चरण दास महंत रहीं। वहीं आयोजक एसईसीएल प्रबंधन ने कहा कि, ग्रामीण अंचल में फुटबॉल बेहद लोकप्रिय खेल है और समाज से जुड़कर ही सतत विकास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

चरचा और कटगोड़ी टीम के बीच हुआ मुकाबला
कटगोड़ी मिनी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। रोमांचक फाइनल मैच चरचा और कटगोड़ी टीम के बीच खेला गया। जिसमें कटगोड़ी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि सांसद ज्योत्स्ना चरण दास महंत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच देते हैं।

खेल आयोजनों के माध्यम से किया जा रहा प्रोत्साहित
एसईसीएल अधिकारियों ने बताया कि, कोल इंडिया की सोच है कि जब तक संगठन समाज और ग्रामीणों से सीधे नहीं जुड़ता, तब तक सतत विकास संभव नहीं है। इसी उद्देश्य से ऐसे खेल आयोजनों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं बड़ी संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों ने पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story