रिश्ता हुआ शर्मशार: प्रेम संबंध के चलते भांजे ने मामी को उतारा के मौत के घाट

जयनगर थाना
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भांजे ने प्रेम संबंध के चलते अपनी मामी की हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी अपने जन्मदिन पर मृतका को अपने साथ होटल में दोनों ने शराब पी। फिर वह उसे जंगल ले गया और चाकू से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी हेमंत की पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 9 साल पहले पिंकी सोलंकी जिसकी शादी भैसामुंडा के रहने वाले शिवदास से हुई थी। कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चलता रहा और इसी बीच काम की तलाश में शिवदास पिंकी को लेकर अम्बिकापुर आ गया। इस दौरान पिंकी ने एक बेटी को भी जन्म दिया। दोंनो का छोटा सा परिवार हंसी खुशी से रह ही रहा था कि, इसी बीच शिवदास का भांजा हेमंत भी काम की तलाश में अम्बिकापुर आ गया और शिवदास और पिंकी के साथ ही रहने लगा। शिवदास की गैरमौजूदगी में पिंकी और हेमंत की नजदीकियां बढ़ने लगी। शिवदास से अलग होकर पिंकी हेमंत के साथ रहने लगी जिसके बाद फिर पिंकी ने एक बच्चे को जन्म दिया।
सूरजपुर में भांजे ने प्रेम संबंध के चलते अपनी मामी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस आरोपी हेमंत की पतासाजी में जुट गई है। pic.twitter.com/1kMFXbr5MR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 31, 2026
जंगल में ले जाकर की हत्या
इस दौरान पिंकी के सोशल साइट की एक्टिविटी आरोपी हेमंत को खटकने लगी और हेमंत के मना करने पर भी जब पिंकी नही मानी तो हेमंत ने पिंकी को रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया। हेमंत ने दो महीने पहले पिंकी के हत्या की पूरी साजिश रच डाली। इसी दौरान 29 जनवरी को हेमंत को अपने जन्मदिन दिन पर वह मौका मिला। गुस्साए हेमंत योजना के तहत पिंकी को पहले होटल लेकर गया। फिर उसे शराब पिलाई और खुद भी शराब का पी फिर दोनों पिलखा पहाड़ में पिकनिक स्पॉट मोरभंज पर पहुंचे। जहां आरोपी हेमंत मृतिका पिंकी को लेकर जंगल के अंदर गया। वहां उसने अपने पास रखे चाकू से ताबड़तोड़ वारकर पिंकी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
