एसईसीएल कर्मचारियों पर हमला: ड्यूटी से लौट रहे कर्मियों की बस रोककर बदमाशों का हमला, मारपीट का वीडियो वायरल

Surajpur Aamgaon SECL Mine
X

एसईसीएल कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो

सूरजपुर में ड्यूटी से लौट रहे एसईसीएल कर्मियों की बस को बदमाशों ने रोका, ड्राइवर व कर्मचारियों से मारपीट की और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ड्यूटी से लौट रहे एसईसीएल कर्मचारियों से बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े हुए इस घटनाक्रम ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रास्ते में बस रोककर की गई गुंडागर्दी
जानकारी के अनुसार, आमगांव एसईसीएल खदान से कर्मचारियों को लेकर बस वापस लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने बस को रुकवाकर ड्राइवर से गाली-गलौज की। इसके बाद वे बस में घुस गए और एक एसईसीएल कर्मचारी के साथ मारपीट की।

बस के अंदर का वीडियो वायरल
घटना के दौरान बस के अंदर हुई मारपीट और विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के बाद कर्मचारियों ने पुलिस से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब वीडियो और गवाहों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story