सुकमा में ‘विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन’: ग्राम सभाओं में गूंजा आत्मनिर्भरता का संदेश

ग्राम सभाओं में गूंजा आत्मनिर्भरता का संदेश
X

ग्राम पंचायत मुरतोंडा

सुकमा जिले में राष्ट्रीय पेसा दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर ‘विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका मिशन’ का व्यापक प्रचार किया गया।

लीलाधर राठी- सुकमा। ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत सुकमा जिले में राष्ट्रीय पेसा दिवस (24 दिसंबर 2025) के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।

कलेक्टर अमित कुमार के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘विकसित भारत- रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ – VB G RAM G का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

योजना की दी गई विस्तृत जानकारी
प्रशासन की इस पहल ने ग्रामीणों में नई आशा और आत्मविश्वास का संचार किया। ग्राम सभाओं में ग्रामीणों ने रंगोली, पोस्टर, पंपलेट और रचनात्मक माध्यमों से योजना का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाया। जिससे पूरे जिले में जन-जागरूकता का उत्सवपूर्ण वातावरण निर्मित हुआ। विशेष ग्राम सभा में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्यों को प्रति वर्ष 125 दिवस का वैधानिक रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।

50 प्रतिशत कार्यों का निष्पादन करेंगे ग्राम पंचायत
इससे ग्रामीण परिवारों को स्थायी आजीविका का मजबूत आधार मिलेगा। योजना के अंतर्गत आजीविका संवर्धन कार्यों और जल संरक्षण से संबंधित विकास कार्यों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा। वहीं 50 प्रतिशत कार्यों का निष्पादन ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाएगा, जिससे ग्राम स्तर पर आत्मनिर्भरता और प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि पंजीकृत श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान की गारंटी दी जाएगी तथा भुगतान में देरी होने पर मुआवजे का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है। यह व्यवस्था शासन की जवाबदेही एवं श्रमिक हितैषी नीति का सशक्त प्रमाण है।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ग्राम सभाओं में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने योजना का स्वागत करते हुए इसे विकसित भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story