राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष की समीक्षा बैठक: अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी बोले- सभी योजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुंचाएं

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष की समीक्षा बैठक : अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी बोले- सभी योजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुंचाएं
X

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष की समीक्षा बैठक

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने योजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

लीलाधर राठी- सुकमा। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने जिले में संचालित विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने, बच्चों को कौशल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण देने तथा शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति और एनआरएलएम के अंतर्गत हो रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका संवर्धन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

योजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुँचे
आयोग अध्यक्ष श्री मंडावी ने कहा कि शासन की योजनाएँ आम नागरिकों के कल्याण के लिए हैं। इसके लिए आवश्यक है कि शिविर लगाने से पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक तैयारी की जाए। जनप्रतिनिधियों को भी समय पर अवगत कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविरों में पहुँचकर योजनाओं का लाभ ले सकें। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं जैसे संवेदनशील मामलों में त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।


नक्सल पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण
श्री मंडावी ने नक्सल पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर वहाँ की दिनचर्या, उपलब्ध सुविधाओं और प्रशिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्रों में संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पूर्ण रूप से पहुँचाया जाए तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। आयोग अध्यक्ष ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति करने के निर्देश दिए। श्री मंडावी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशिक्षण और आजीविका क्षेत्रों में समन्वित प्रयासों से ही जनजातीय अंचलों का समग्र विकास संभव है।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग के सदस्य दीपिका सोरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष महेश कुंजाम, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, नगर पालिका परिषद् सुकमा अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, जनपद पंचायत सुकमा अध्यक्ष संतोष ईडो, जनपद पंचायत कोंटा, अध्यक्ष कुसुमलता कवासी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सुकमा और कोंटा के उपाध्यक्ष सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story