एक करोड़ की ईनामी नक्सली का आत्मसमर्पण: दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की इंचार्ज थी किशनजी की पत्नी सुजाता, तेलंगाना में डाले हथियार

नक्सली सुजाता ने किया आत्मसमर्पण
X

महिला नक्सली सुजाता

बस्तर में वर्षों से सक्रीय और नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो इंचार्ज सुजाता ने आत्मसमर्पण कर दिया है। मामले की अधिक जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी जाएगी।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव और लगतार हो रही कार्रवाई के बीच माओवादियों को एक और बड़ा झटका लगा है। दक्षिण बस्तर में वर्षों से सक्रीय और नक्सलियों को दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो इंचार्ज रही कुख्यात महिला नक्सली सुजाता ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुजाता पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

माना जा रहा है कि, यह आत्मसमर्पण नक्सल संगठन के लिए बड़ा मनोबल गिराने वाला साबित होगा। ख़ास बात यह है कि, सुजाता कुख्यात नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी है, जो कुछ साल पहले पश्चिम बंगाल में मुठभेड़ के दौरान मारा गया था।

प्रेस कांफ्रेंस अधिक जारी की होगी घोषणा
सुजाता लंबे समय से बस्तर संभाग में सक्रीय रहकर बड़े हमलों की साजिश रचने में शामिल रही है। तेलंगाना पुलिस (DGP) ने दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले की आधिक जानकारी साझा करने की घोषणा की है।

खबर अपडेट होते रहेगी...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story