सुकमा में बड़ा नक्सल सरेंडर: दरभा- केरलापाल एरिया कमेटी में सक्रिय रहे 29 नक्सलियों ने एसपी के सामने डाले हथियार

नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ में जवानों के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन से घबराकर नक्सलियों का सरेंडर जारी है। बुधवार को सुकमा जिले के दरभा एवं केरलापाल एरिया कमेटी में सक्रिय रहे 29 नक्सलियों ने एसपी किरण चव्हाण, एएसपी रोहित शाह और सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के कमांडेंट हिमांशु पांडे के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
उल्लेखनीय है कि, बीते महीने राजनांदगांव में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन की महत्वपूर्ण MMC (महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) जोनल कमेटी के सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामधेर उर्फ होरूपु उर्फ देउ मज्जी (53 वर्ष) ने अपने 11 साथियों के साथ हथियार डाल दिए। इन 12 नक्सलियों पर तीनों राज्यों में कुल 2 करोड़ 95 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सबसे बड़ा ईनाम रामधेर पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये का था।
सुकमा जिले के दरभा एवं केरलापाल एरिया कमेटी में सक्रिय रहे 29 नक्सलियों ने एसपी और सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के कमांडेंट के समक्ष सरेंडर किया है। pic.twitter.com/dvXlVxkclg
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 14, 2026
नक्सलियों से ऑटोमैटिक हथियार बरामद
आत्मसमर्पण समारोह में पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा, आईजी राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य, डीआईजी (नक्सल ऑपरेशन) आईटीबीपी अनवर ईलाही सहित रेंज के सभी एसपी मौजूद रहे। नक्सलियों ने 10 आधुनिक हथियार भी जमा किए जिनमें 3 AK-47, 1 SLR, 3 इंसास, 2 .303 रायफल और 1 .30 कार्बाइन रायफल शामिल हैं।
