सुकमा नक्सल मुठभेड़: 60 लाख के ईनामी CYPC- DVCM सहित 12 नक्सलियों के शव बरामद, घटनास्थल से खतरनाक हथियार जब्त

सुकमा नक्सल मुठभेड़ : 60 लाख के ईनामी CYPC- DVCM सहित 12 नक्सलियों के शव बरामद, घटनास्थल से खतरनाक हथियार जब्त
X

हथियार बरामद 

DVCM वेट्टी मंगडू ऊर्फ मुक्का और ACM माड़वी हितेश सहित कुल 12 नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है। ये नक्सली शहीद एएसपी आकांश गिरिपुंजे के हत्याकांड में शामिल थे।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में DVCM वेट्टी मंगडू ऊर्फ मुक्का और ACM माड़वी हितेश सहित कुल 12 नक्सलियों के शव को बरामद किया गया है। मारे गए 12 नक्सलियों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए माओवादी CYPC 01, DVCM 01, ACM 07, PM 03 रैंक के कुल 60 लाख के ईनामी है।

मारे गए नक्सली शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकांश राव गिरिपुंजे की IED Blast हत्याकांड की साजिश में शामिल थे। आतंक के पर्याय कुख्यात माओवादी DVCM वेट्टी मंगडू ऊर्फ मुक्का सुकमा जिले के 41 मामले में एवं माड़वी हितेश (ACM) 14 मामले में वॉन्टेड थे। दोनों माओवादी अपने टीम के साथ कई बड़ी संगीन गंभीर वारदातों एवं निर्दोष ग्रामीणों के हत्याओं में शामिल रहे हैं।

AK 47 और INSAS जैसे कई हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, INSAS, SLR Rifles जैसे हथियारों भी बरामद की गई।पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि सुकमा जिले के दक्षिणी क्षेत्र किस्टाराम थाना क्षेत्राधिकार अंतर्गत पामलूर के जंगलों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुकमा DRG द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया है। अभियान के तहत सुकमा के दक्षिण क्षेत्र में डीआरजी की टीमें रवाना की गई थीं। अभियान दौरान सुबह लगभग 08:00 बजे से सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई है।

एसपी ने दी मामले की जानकारी
पुलिस अधीक्षक किरण चौव्हाण ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में निरंतर एवं निर्णायक प्रगति हो रही है। हमारा स्पष्ट संदेश है कि हिंसा का कोई भविष्य नहीं है और संवैधानिक तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के माध्यम से ही बस्तर आगे बढ़ सकता है। जो माओवादी कैडर अभी भी हिंसा के रास्ते पर चल रहे हैं, उनसे अपील है कि वे समय रहते मुख्यधारा में लौटें और बस्तर के विकास, विश्वास एवं सौहार्द के अभियान का हिस्सा बनें।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story