नारायणपुर में विकास कार्यों की बड़ी सौगात: वनमंत्री केदार कश्यप ने 3.46 करोड़ की सड़क, पुलिया और पंचायत भवन निर्माण योजनाओं का किया भूमिपूजन-लोकार्पण

3.46 crore development projects
X

वनमंत्री केदार कश्यप विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए

नारायणपुर में वनमंत्री और विधायक केदार कश्यप ने 3.46 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का भूमिपूजन-लोकार्पण कर बोले- यही है बस्तर के उज्ज्वल भविष्य की नींव।

लीलाधर राठी - सुकमा। छत्तीसगढ़ के वनमंत्री और नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने अपने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान नवीन तुरपुरा, केशरपाल, सोरगांव और कोटगढ़ में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कुल 3 करोड़ 46 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले इन कार्यों से क्षेत्र में सड़क, पानी और आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी।

तुरपुरा में जलाशय और नहर निर्माण का बड़ा काम शुरू
वनमंत्री ने नवीन तुरपुरा में 2 करोड़ 95 लाख 28 हजार रुपये की लागत से होने वाले महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में जलाशय बांध के ऊपर गिट्टी का कार्य, नवीन स्लूस का निर्माण, वेस्ट वियर का कार्य तथा नहर लाईनिंग एवं आवश्यक स्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है। इन सभी परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र की सिंचाई क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलने की उम्मीद है और कृषि उत्पादन को मजबूती मिलेगी।


सड़क और पुलिया निर्माण को मिली मंजूरी
क्षेत्र के इन अन्य गावों में भी अहम कार्यों की शुरुआत की गई-

  • मुण्डागुड़ा (कुम्हली): 5 लाख रुपये से रंगमंच निर्माण
  • केशरपाल: 5 लाख रुपये से उसरीगुड़ा-नहरनी पहुंच मार्ग पर पुलिया निर्माण
  • केशरपाल: 226 मीटर CC सड़क का लोकार्पण (7 लाख रुपये)
  • सोरगांव: 7 लाख की लागत से हीरा घर-भागमन घर के बीच 226 मीटर CC सड़क
  • कोटगढ़: 20 लाख रुपये से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का भूमिपूजन
  • सोलेमेटा: अक्षय घर से पंचू घर तक CC सड़क का लोकार्पण (7 लाख रुपये)

ये कार्य सिर्फ निर्माण नहीं, बस्तर के भविष्य की मजबूत नींव है- केदार कश्यप
वनमंत्री कश्यप ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जलाशय, सड़क, पुलिया और पंचायत भवन जैसी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों से किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएँ मिलेंगी, युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित होंगे और ग्रामीण संपर्क मार्गों में सुधार होगा।
साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन की सुविधाएँ भी सुदृढ़ होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, विशेषकर अबूझमाड़ जैसे दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में।


गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए योजनाएँ जमीन पर उतर रही
वनमंत्री ने कहा कि, भाजपा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के सम्मानजनक जीवन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इस योजना को रोककर गरीबों को उनके अधिकार से वंचित किया था, लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयासों से यह योजना फिर से गति पकड़ रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और गरीबों के लिए पक्के घरों के निर्माण की पहल को सरकार की एक बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

बस्तर बदल रहा है, विकास की नई गाथा लिखी जा रही है
विधायक केदार कश्यप ने कहा कि, शासन की योजनाएँ केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि धरातल पर हर परिवार तक पहुँच रही हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि मिलकर बस्तर को प्रगति, सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक बनाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story