बस्तर पहुंचे मंत्री केदार कश्यप: 91 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

बस्तर पहुंचे मंत्री केदार कश्यप : 91 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
X

लोगों से बातचीत करते मंत्री केदार कश्यप 

वन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर क्षेत्र 91 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि, पिछले पाँच सालों से बस्तर विकास कार्यों से उपेक्षित रहा।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप बस्तर दौरे पर हैं। रविवार को नारायणपुर के विकास एवं उन्नति के लिये उन्होंने बस्तर क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। मंत्री केदार कश्यप ने ग्राम पंचायत केशरपाल के दंतेश्वरी मंदिर पारा में 1-5 मी. पुलिया निर्माण - ₹03.30 लाख, महतारी सदन निर्माण कार्य के किये 30 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बनियागांव, जिला बस्तर अंतर्गत बाजार शेड निर्माण 05 नग / सीसी कार्य / गार्बज डिस्पोजल प्रावधान इन सभी कार्यों के लिये 23.51 लाख रुपये, उच्च प्रा.शा. बनियागांव अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतू 08.07 लाख रुपये,ग्राम पंचायत नंदपुरा में परजापारा नंदपुरा में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना हेतू 10.00 लाख रुपये, प्रा.शा. नंदपुरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये 08.07 लाख रुपये। इस तरह कुल 91 लाख 80 हजार के विकास कार्यों भूमिपूजन किया।

वन एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बस्तर के विकास के लिये विष्णुदेव साय सरकार लगातार प्रयासरत है। लगातार क्षेत्र को मिल रही सौगात विष्णुदेव साय जी की बस्तरवासियों के प्रति सकारात्मक दृष्टि को दर्शाता है। बस्तर क्षेत्र में विकास की पहलों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं।


बस्तर क्षेत्र की सभी सड़कों को संवारने का कार्य जारी
वनमंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों से कहा कि सड़क निर्माण और सुधार कार्य साय सरकार में तेजी से चल रहा है। बस्तर में कॉंग्रेस सरकार ने पिछले पाँच साल एक भी सड़क का निर्माण नहीं किया न ही सड़क की मरम्मत की जिसके कारण आज क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन भाजपा शासन और विष्णुदेव साय सरकार ने क्षेत्र में आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने कई सड़कों के पुनर्निर्माण के लिये स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि नारायणपुर कोंडागांव मार्ग का निर्माण कार्य जारी है वहीँ, अंतागढ़ से नारायणपुर, ओरछा से नारायणपुर सड़क निर्माण और सुधार के कार्य के लिये प्रशासकीय स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही क्षेत्रवासियों को सुलभ सड़क प्राप्त होगा।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार जारी
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल था। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने काम के नाम पर केवल नाम बदलने का काम किया। कांग्रेस ने बस्तर ही नहीं पुरे प्रदेश में एक नया स्वास्थ्य केंद्र और न ही नये स्कूल का निर्माण किया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में जबसे विष्णुदेव साय जी की सरकार आयी है तब से बस्तर क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आयी है। 15 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए, 45 आंगनबाडी केंद्र, पीएससी भवन, नवीन स्वास्थ्य केंद्र, महतारी सदन की स्वीकृति बस्तर क्षेत्रवासियों के सुविधा और सेवा के लिये प्राप्त हुए हैं।


गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य
इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गांव में बुनियादी सुविधाएं समय पर पहुंचे। सड़क, पुलिया, शेड, हाई मास्ट लाइट और डिजिटल केंद्र जैसी योजनाएं ग्रामीण जीवन को सरल और सुरक्षित बनाएंगी। जनता की सुविधा ही हमारी प्राथमिकता है, और विकास की गति को और तेज किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। मंत्री श्री कश्यप ने सभी को आश्वस्त किया कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जाएगा।

ये जनप्रतिनिधि और लोग रहे उपस्थित
इस दौरान जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य द्वय निर्देश दिवान, शकुंतला कश्यप, रूपसिंह मंडावी, विजय पांडेय, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सांखला, खितेश मौर्य, दयानिधि ठाकुर, लिंगुराम, रमेश बघेल, जमुना कश्यप, बूटू कश्यप, भास्कर जोशी, रामप्रसाद मौर्य, कमलेश दिवान, ताकेश पटेल, लक्ष्मी सिंहा, गोरा गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, सरपंच शालिक राम, सरिता जोशी, गजानंद जोशी सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story