अंधकार में डूबा सुकमा: बारसुर 132 केवी लाइन हुई ब्रेक डाउन, सप्लाई लाने की जद्दोजहत में जुटा विद्युत विभाग

X
केवी लाइन हुई ब्रेक डाउन
सुकमा जिले में बारसुर 132 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने की वजह से अंधेरा छा गया है। तार टूटने की वजह से विद्युत सेवा बाधित हो गई है।
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारसुर 132 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने की वजह से अंधेरा छा गया है। तार टूटने की वजह से विद्युत सेवा बाधित हो गई है। ऐसे में सप्लाई आने में वक्त लग सकता है। दरसअल, कोंटा की ओर से सप्लाई लेने का प्रयास चल रहा है। लेकिन कोंटा लाइन सुकमा का लोड नहीं ले पा रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है....
