सुकमा ज्वेलर्स लूट कांड: तीनों आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल-बाइक समेत 12.08 लाख के गहने बरामद

तीनों आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल-बाइक समेत 12.08 लाख के गहने बरामद
X

ज्वेलर्स लूटकांड आरोपी सुकमा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

सुकमा के ज्वेलरी दुकान में बंदूक के बल पर लूट की घटना के बाद पुलिस ने 3 घंटे में खुलासा किया। मास्टरमाइंड समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, 12.08 लाख के गहने और हथियार बरामद।

लीलाधर राठी - सुकमा। जिला पुलिस ने बुधवार देर रात दुर्गा ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए सिर्फ 3 घंटे के भीतर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नई जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन आरोपी को हथियारों सहित गिरफ्तार करते हुए 12.08 लाख रुपये के आभूषण सुरक्षित बरामद कर लिए हैं।

लूट की नीयत से दुकान में घुसे थे नकाबपोश आरोपी
दिनांक 04 दिसंबर 2025 की रात लगभग 8:30 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के सुकमा मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में दो नकाबपोश आरोपी पिस्टल का भय दिखाकर अंदर घुसे और आभूषण लूटने लगे। उन्होंने दुकान संचालक को धमकाया और हमला कर आभूषण छीन लिए। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एक आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी हथियार समेत फरार हो गया।

एसपी किरण चव्हाण ने संभाला मोर्चा
पूरे ऑपरेशन को SP किरण चव्हाण ने व्यक्तिगत रूप से मॉनिटर किया। उनकी दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम ने लगातार पीछा कर तीनों आरोपियों को बेहद कम समय में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी किरण चव्हाण स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने तुरंत जिला सीमा को पूरी तरह सील करने, सभी एग्ज़िट रूट पर नाकाबंदी लगाने, विशेष टीम रवाना करने और वार रूम से सतत मॉनिटरिंग करने जैसे निर्देश जारी किए।

मास्टरमाइंड निकला गांजा तस्कर
जांच में खुलासा हुआ है कि लूट की योजना का मुख्य साजिशकर्ता गांजा तस्कर अंकित था। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश (भिंड) से अपने दो साथियों को बुलाया था और तीनों ने मिलकर लूट के लिए 3 दिन तक दूकान और दुकानदार की गतिविधियों की रेकी की।

MP भागने की फिराक में थे आरोपी
लूट को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मध्यप्रदेश भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस द्वारा शहर व आसपास के इलाकों में की गई कड़ी नाकेबंदी के चलते तीनों को दबोच लिया गया।

हथियार और सामान बरामद
घटना में इस्तेमाल किए गए यह सभी सामान पुलिस द्वारा जब्त कर लिए गए हैं-

  • पिस्टल
  • चाकू
  • बाइक
  • मोबाइल
  • कैश
  • 12.08 लाख रुपये के आभूषण

पुलिस की तत्परता का बड़ा उदाहरण
सुकमा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया, सटीक जानकारी और मजबूत टीमवर्क के चलते इस गंभीर लूटकांड का खुलासा कुछ ही घंटों में हो गया। यह उपलब्धि जिले की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तत्परता का बड़ा उदाहरण है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story