सुकमा ज्वेलर्स लूट कांड: हरीश कवासी बोले- डबल इंजन सरकार में अपराधी बेखौफ

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश कवासी
लीलाधर राठी- सुकमा। सुकमा के मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में बंदूक की नोक पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि, यहां अब व्यापारी भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था संभालने में विफल हो चुकी है। सुकमा जिला मुख्यालय में अगर खुलेआम ऐसी वारदात हो सकती है तो अंदरूनी ग्रामों में और हाट बाजारों के व्यापारी कहा तक सुरक्षित होंगे, समझा जा सकता है।
'डबल इंजन' सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद
हरीश कवासी ने कहा कि, सुकमा जैसे शांत जिले में इससे पहले कभी इस तरह की सशस्त्र लूट की घटना नहीं हुई, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, खुलेआम हथियार लेकर व्यापारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार का दावा केवल भाषणों तक सीमित रह गया है, जमीनी हकीकत यह है कि, जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह लाचार हो चुकी है।
पूरे जिले में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग
उन्होंने सरकार से मांग की कि, सुकमा नगर सहित पूरे जिले में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। सभी प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी और पुलिस पेट्रोलिंग अनिवार्य की जाए। व्यापारियों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा योजना लागू की जाए। अंत में हरीश कवासी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी और भाजपा सरकार की विफलताओं को सड़क से सदन तक उजागर करती रहेगी।
