नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम: जवानों ने 40 किलो का आईईडी को किया निष्क्रिय, देखें वीडियो

नक्सलियों के नाकाम मंसूबे नाकाम : जवानों ने 40 किलो का आईईडी को किया निष्क्रिय, देखें वीडियो
X

नक्सलियों ने यहीं लगाई थी IED 

सुकमा जिले के फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग के किनारे सुरक्षाबलों ने सड़क किनारे लगभग 40 किलो वजनी आईईडी को निष्क्रिय किया है।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग के किनारे सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। सुरक्षाबलों ने सड़क किनारे लगभग 40 किलो वजनी आईईडी को निष्क्रिय किया है।

सतर्कता बरतते हुए सुरक्षाबलों ने मौके पर ही बम को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई। घटना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा आसपास के इलाकों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। आईईडी की बरामदगी और निष्क्रिय करने की कार्रवाई में जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।

IED ब्लास्ट में जवान घायल
बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली है। यहां पर शनिवार को कोबरा बटालियन 206 टीम सर्च पर निकली थी। इस दौरान हेड कांस्टेबल (जीडी) दीपक दूले IED ब्लास्ट में घायल हो गए हैं। घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जब जवान ताडापल्ला के नए FOB कैंप के पास एरिया डोमिनेशन / डेप्थ प्रोटेक्शन ड्यूटी पर तैनात थे। घायल जवान को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए सुरक्षा बलों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने बताया कि, विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story