नए साल के पहले दिन प्रशासन पहुंचा नक्सल प्रभावित ग्राम: कलेक्टर और एसपी ने गोगुंडा में सुनी ग्रामीणों की पीड़ा, त्वरित समाधान की घोषणा

Gogunda Niyad Nella Nar
X

दुर्गम गोगुंडा में ग्रामीणों से संवाद करते कलेक्टर व एसपी

सुकमा कलेक्टर अमित कुमार और एसपी किरण चव्हाण ने नए साल की सुबह गोगुंडा पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई महत्वपूर्ण विकास कार्य स्वीकृत किए।

लीलाधर राठी - सुकमा। नए वर्ष का संकल्प जमीन पर उतारते हुए जिला प्रशासन की टीम ने कलेक्टर अमित कुमार और एसपी किरण चव्हाण के नेतृत्व में धुर नक्सल प्रभावित और दुर्गम नियद नेल्ला नार क्षेत्र के ग्राम गोगुंडा में औचक पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। घने जंगलों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को पार करते हुए पहुंचे अधिकारियों ने न सिर्फ समस्याएं सुनीं, बल्कि तत्काल समाधान और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए।

जंगल पार कर गोगुंडा पहुंचे अधिकारी
सुबह 7:30 बजे कलेक्टर अमित कुमार, एसपी किरण चव्हाण और प्रशासनिक अमला गोगुंडा पहुंचे। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के साथ-साथ पहुंचविहीन भी है, लेकिन टीम ने चुनौतियों को पार करते हुए ग्रामीणों से मुलाकात की। इस पहल ने शासन और जनता के बीच की दूरी को कम करते हुए विश्वास की नई नींव रखी।


गोगुंडा में ही होगा राशन भंडारण और वितरण
कलेक्टर ने घोषणा की कि अब ग्रामीणों को राशन लेने बड़ेसेट्टी नहीं जाना पड़ेगा। गोगुंडा में ही राशन भंडारण और वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित, साथ ही पीडीएस भवन की स्वीकृति जारी कर दी गई। ई-केवाईसी, राशन कार्ड अपडेट और लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए गए।

पानी, सड़क, बिजली और आवास- चार प्राथमिक योजनाएं
कलेक्टर अमित कुमार ने मूलभूत सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए-

  • गोगुंडा में पेयजल आपूर्ति को मजबूत किया जाए
  • मुलेर-गोगुंडा मार्ग का सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ हो
  • बिजली और आवास की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
  • उन्होंने स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की आजीविका बढ़ाने पर भी जोर दिया।

स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
ग्रामीणों के लिए नियमित हेल्थ चेकअप, स्वास्थ्य शिविर और चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आईडी ब्लास्ट पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने सहित समुचित सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

स्वीकृत हुए बड़े विकास कार्य
गोगुंडा में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को तत्काल स्वीकृति दी गई-

  • स्वास्थ्य केंद्र
  • पंचायत भवन
  • स्कूल भवन
  • आंगनवाड़ी भवन
  • आवास स्वीकृतियां
  • मोहल्ला-पारा पहुंच मार्ग

ये कार्य क्षेत्र में स्थायी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

पशुपालकों को लाभ
ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए पात्र हितग्राहियों के लिए पशुशेड के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए गए, जिससे पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा।


100% सेचुरेशन का लक्ष्य
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोगुंडा क्षेत्र में शासन की हर योजना का शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए। मैदानी अमलों को नियमित निरीक्षण और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिए गए।

दौरे से बढ़ी उम्मीदें, ग्रामीणों में जागी नई उम्मीद
प्रशासन के इस दौरे ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भरोसे और विकास की एक मजबूत नींव स्थापित की है। ग्रामीणों ने अधिकारियों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि अब उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story