बस्तर में खुशहाली की नई तस्वीर: सुकमा जिला मुख्यालय से 95 किमी दूर अचकट गांव में घर-घर पहुंचा शुद्ध पेयजल

बस्तर में खुशहाली की नई तस्वीर : सुकमा जिला मुख्यालय से 95 किमी दूर अचकट गांव में घर-घर पहुंचा शुद्ध पेयजल
X

पानी भरती हुई महिला 

सुकमा जिले के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत प्रशासन ने 2 सोलर टैंक और 38 स्टैंड पोस्ट की स्थापना कर गांव के 40 घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया है।

लीलाधर राठी- सुकमा। जल जीवन मिशन के तहत सुकमा जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प अब साकार रूप लेता दिखाई दे रहा है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में कोंटा विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत कामाराम के अंतर्गत आने वाले अचकट गांव में अब हर घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

जिला मुख्यालय से लगभग 95 किलोमीटर दूर बसे इस गांव के लोगों को अब तक हैंडपंप और कुएं के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था। गर्मी के मौसम में पानी की भारी किल्लत का सामना करना ग्रामीणों के लिए आम समस्या थी। इस समस्या का स्थायी समाधान निकालते हुए जिला प्रशासन ने 2 सोलर टैंक और 38 स्टैंड पोस्ट की स्थापना कर गांव के 40 घरों में रहने वाले लगभग 120 ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया है।


गांव वालों को मिल रहा घर में शुद्ध पानी
कार्यपालन अभियंता विनोद कुमार राम ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्य से अचकट गांव के प्रत्येक परिवार को सीधे घर पर ही शुद्ध पेयजल मिल रहा है। ग्रामीणों ने भी इस योजना पर प्रसन्नता जाहिर की।


ग्रामीणों ने जताई खुशी
अचकट गांव में रहने वाली सुकमती सोड़ी ने बताया कि पहले हमें दूर से पानी लाना पड़ता था, जिससे कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो जाती थीं। अब घर में नल कनेक्शन लगने से हमें स्वच्छ पानी मिल रहा है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन के बहुत आभारी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story