जिला शिक्षा समिति सुकमा की बैठक: आश्रम- छात्रावासों की व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा

सुकमा जिला शिक्षा समिति बैठक
X

कलेक्ट्रेट में सुकमा जिला शिक्षा समिति बैठक 

सुकमा में जिला शिक्षा समिति की बैठक के दौरान जर्जर भवनों की मरम्मत, गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल, मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता पर विस्तृत चर्चा की गई।

लीलाधर राठी- सुकमा। जिला शिक्षा समिति सुकमा की आवश्यक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित शिक्षा विभाग के सभाकक्ष में जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेश कुंजाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के आश्रम, छात्रावास एवं पोर्टाकेबिन भवनों की स्थिति, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्रदान करने तथा सुरक्षा-स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में जर्जर भवनों की मरम्मत, गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल, तथा मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही गंभीर रूप से बीमार विद्यार्थियों के उपचार, अधिक्षकों की नियमित उपस्थिति, रात्रिकालीन आश्रम निगरानी, जिला /विकासखंड स्तरीय अधिकारियों का नियमित मानिटरिंग एवं फ्लोअप तथा विद्यार्थियों में नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर भी जोर दिया गया। समिति ने आश्रमों एवं छात्रावासों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, अनुशासन, स्वच्छता, तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।


इनकी भी रही मौजूदगी
बैठक में शिक्षा समिति सदस्य सोयम भीमा, लीना मंडावी सदस्य, सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा उमाशंकर तिवारी, सहायक परियोजना अधिकारी नारायण वर्मा, बीईओ सुकमा शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, बीईओ कोन्टा पी. श्रीनिवास राव, एपीसी तथा जिले के सभी खंड स्त्रोत समन्वयक जिसमें दीपक बारसे सुकमा, वीरभद्रराव कोन्टा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, मंडल संयोजक, एवं शिक्षा विभाग तथा सहायक आयुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story