सुकमा में दिशा समिति की बैठक: सांसद महेश बोले- अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना हमारा लक्ष्य

सुकमा में दिशा समिति की बैठक
X

 सांसद महेश कश्यप बैठक लेते हुए

सुकमा जिले में सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाएं जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं प्रकाश डाला गया।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सांसद कश्यप ने दिशा समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली। जिले में संचालित नियद नेल्ला नार एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी जिला पंचायत सीईओ मुकुन्द ठाकुर द्वारा प्रस्तुत की गई। इस दौरान दिशा समिति के सदस्यगण, कलेक्टर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ मुकुन्द ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


शांति और विकास सरकार की प्राथमिकता
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। सुकमा जिले में शांति स्थापित करने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।


स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता
बैठक के दौरान सांसद कश्यप ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने टीबी मरीजों, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल एवं एनीमिया जांच की प्रगति की भी समीक्षा की। सांसद ने परंपरागत कृषि के साथ-साथ किसानों को मक्का जैसी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम सहित अन्य प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की गई।


दिव्यांगजनों को योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ देने के निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत विभाग एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। सांसद ने पीएमजीएसवाई अंतर्गत सड़कों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण तथा जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। सांसद श्री कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर श्री अमित कुमार ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मंगम्मा सोयम, राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी, वरिष्ठ पार्टी प्रतिनिधि धनीराम बारसे, सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, नगर पालिका परिषद् सुकमा अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, जनपद पंचायत सुकमा अध्यक्ष संतोष ईडो, जनपद पंचायत कोंटा अध्यक्ष कुसुमलता कवासी, जिला पंचायत सदस्य सहित बैठक में दिशा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story