विकास कार्यों की समीक्षा: धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराज़गी, लंबित कामों को प्राथमिकता से लेने के निर्देश

आरईएस विभाग की समीक्षा बैठक
X

आरईएस विभाग की समीक्षा बैठक

सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने जल जीवन मिशन और आरईएस की समीक्षा की। नियद नेल्ला नार योजना के लंबित कामों को प्राथिमकता से लेने के निर्देश दिए।

लीलाधर राठी- सुकमा। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन और ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा (आरईएस) विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने नियद नेल्ला नार क्षेत्र में लंबित और शुरू नहीं किय जा सके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैदानी भ्रमण कर कार्यों की वास्तविक स्थिति देखी जाए और निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप तेजी से प्रगति सुनिश्चित की जाए। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में हाई मास्ट सोलर लाइट की स्थापना और नल-जल मित्रों के प्रशिक्षण कार्य को प्रारंभ करने को भी कहा।

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि मैदानी भ्रमण का असर धरातल पर दिखना चाहिए। कलेक्टर ध्रुव ने विभागीय अधिकारियों को कहा कि हर ग्राम की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य पूर्ण हों, जिससे आमजनों को समय पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें।


कोंटा ब्लॉक में आंगनवाड़ी, स्कूल और पीडीएस भवनों को प्राथमिकता
आरईएस विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने चिन्हांकित जर्जर आंगनवाड़ी भवनों का डिस्मेंटल कार्य समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुकमा में निर्माणाधीन राहत शिविर के कार्यों में तेजी लाने और विकासखंड कोंटा में आंगनवाड़ी, विद्यालय एवं पीडीएस भवनों के निर्माण को प्राथमिकता देने को कहा। प्री-फैब्रिकेटेड आंगनवाड़ी भवनों के कार्यों में देरी पर नाराज़गी जताते हुए कलेक्टर ने संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए।

कलेक्टर ने जताई नाराजगी
विकास कार्यों में प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री ध्रुव कहा कि, लापरवाही, धीमी प्रगति स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने तथा आमजनों से जुड़े विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story