नए कलेक्टर ने की पत्रकारों से बात: बोले- शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता, इसमें मिडिया का सहयोग जरुरी

नए कलेक्टर ने की पत्रकारों से बात : बोले- शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता, इसमें मिडिया का सहयोग जरुरी
X

पत्रकारों से बातचीत करते कलेक्टर अमित कुमार 

सुकमा जिले के कलेक्टर अमित कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। वार्ता में जिले स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को नवनियुक्त कलेक्टर अमित कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक चर्चा की। कलेक्टर के साथ पहले हुए पत्रकार वार्ता में जिले स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था, जल जीवन मिशन एवं नियद नेल्लानार योजना समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला सीईओ मुकुंद ठाकुर एवं डिप्टी कलेक्टर शबाब खान मौजूद रहे।

कलेक्टर अमित कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक शत प्रतिशत पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही वर्तमान में जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में चल रहे नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों को शीघ्रता से पूरा किए जाने के साथ ही पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


प्रशासन और मीडिया के सकारात्मक समन्वय से लोगों का होगा फायदा
उन्होंने आगे कहा कि, जिले के समग्र विकास सुशासन और जन सेवा के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मीडिया का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन और मीडिया के बीच सकारात्मक समन्वय से आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और योजनाओं का प्रभावी लाभ मिल सकेगा। परिचयात्मक चर्चा के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने भी जिले के समस्याओं के संबंध में अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किया।

फील्ड में जाकर वास्तविक परिस्थितियों से अवगत करवाएं अवगत
कलेक्टर कुमार ने आगे कहा कि मीडिया और प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि वह फील्ड में जब भी जाएं वहां की वास्तविक परिस्थितियों से अवगत हो तथा यदि किसी भी प्रकार की समस्या जनहित से जुड़ा विषय अथवा योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कमी सामने आई तो उसे सीधे प्रशासन के संज्ञान में लाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story