कोंटा क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर: स्कूलों, अस्पतालों, आंगनबाड़ियों के साथ कई दफ्तरों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Review School hospital Anganwadi office
X

कोंटा क्षेत्र का निरीक्षण करते सुकमा कलेक्टर अमित कुमार

सुकमा कलेक्टर अमित कुमार ने कोंटा क्षेत्र में स्कूल, आंगनवाड़ी, आश्रम छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र और राजस्व कार्यालयों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण सुधार के निर्देश दिए।

लीलाधर राठी - सुकमा। कलेक्टर अमित कुमार ने सुकमा के विकासखंड कोंटा में व्यापक निरीक्षण कर शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और राजस्व विभागों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संस्थानों में पहुंचकर गुणवत्ता, स्वच्छता और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जांच की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

स्कूल निरीक्षण: शिक्षा की गुणवत्ता और मिड-डे मील पर विशेष जोर
कलेक्टर ने प्राथमिक शाला फंदीगुड़ा का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनके अध्ययन स्तर की जानकारी ली तथा स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठकों के संबंध में विवरण प्राप्त किया।


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन को स्कूल परिसर में ही परोसे जाने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी बच्चे को घर से थाली-बर्तन लाने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने रसोई कक्ष (किचन) का भी निरीक्षण कर वहां की स्वच्छता और व्यवस्था की जांच की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकुंद ठाकुर, एसडीएम कोंटा सुभाष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण: कुपोषण पर युद्धस्तर पर कार्रवाई के निर्देश
आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने वहां बच्चों को मिलने वाले पोषण एवं शिक्षा की समीक्षा की। उन्होंने कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें तत्काल एनआरसी भेजने के निर्देश दिए तथा एनआरसी में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने गैस की उपलब्धता की स्थिति और पोषण ट्रैकर में नियमित प्रविष्टि (एंट्री) की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पोषण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आश्रम छात्रावास निरीक्षण: शिक्षा, अनुशासन और मरम्मत पर जोर
कलेक्टर अमित ने कोंटा स्थित पुराने बालक आश्रम भेज्जी परिसर का निरीक्षण कर उसकी मरम्मत कराने एवं उसे कॉलेज छात्रों के उपयोग हेतु उपयुक्त बनाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने बालक आश्रम मेहता तथा बालिका आश्रम ढोंड्रा का निरीक्षण किया, जहां बच्चों की दिनचर्या, अनुशासन, भोजन व्यवस्था और शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। कलेक्टर ने छात्रों से प्रश्न पूछकर उनकी पढ़ाई की स्थिति का भी मूल्यांकन किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय एनआरसी भवन का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


राजस्व विभाग का निरीक्षण: प्रमाण पत्रों के प्रकरणों में गति लाने के निर्देश
एसडीएम एवं तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अमित कुमार ने राजस्व प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदनों की जानकारी ली और इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोर्ट रूम में लंबित बकाया राशि से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की तथा धान विक्रय प्रकरणों को लेकर किसानों से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने एसआईआर से संबंधित मामलों में तेजी लाने और बीईओ कार्यालय में नियमित रूप से अद्यतन जानकारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण: सुविधाओं की जांच और फॉगिंग के निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा पहुंचकर कलेक्टर ने वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, मरीजों की स्थिति तथा स्टाफ की उपस्थिति की समीक्षा की। उन्होंने ऑपरेशन कक्ष के बेहतर संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने आश्रम छात्रावासों में मलेरिया की रोकथाम के लिए मच्छरदानी वितरण एवं फॉगिंग पर विशेष जोर दिया तथा क्लस्टरवार सभी आश्रमों में नियमित रूप से फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के ग्राउंड फ्लोर की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराने और सभी कक्षों पर स्पष्ट रूप से नाम अंकित करने के भी निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story