कलेक्टर ने शासकीय संस्थानों का किया निरीक्षण: स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के दिए निर्देश

कलेक्टर ने शासकीय संस्थानों का किया निरीक्षण : स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के दिए निर्देश
X

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते कलेक्टर अमित कुमार  

सुकमा के कलेक्टर अमित कुमार ने छिंदगढ़ विकासखंड का औचक दौरा किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के निर्देश दिए।

लीलाधर राठी- सुकमा। जिले में शासकीय सेवाओं की गुणवत्ता और प्रशासनिक कसावट सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर अमित कुमार ने शनिवार को छिंदगढ़ विकासखंड का औचक दौरा किया। जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर की उपस्थिति में हुए इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कुकानार और रोकेल के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदगढ़ का जायजा लिया।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की कोई कमी न हो और सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित रहें। प्रशासनिक सक्रियता का परिचय देते हुए उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में पारदर्शी व्यवस्था के लिए ड्यूटी रोस्टर चस्पा करने और मूलभूत सुविधाओं को तत्काल दुरुस्त करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अमित कुमार की संवेदनशीलता उस समय दिखी जब उन्होंने जनरल वार्ड में भर्ती मरीज सुकल दास और पोषण पुनर्वास केंद्र में उपचाराधीन 5 वर्षीय बालक ईड़मा से सीधे संवाद किया।


मरीजों से लिया सुविधाओं का फीडबैक
वार्ड के चप्पे-चप्पे का अवलोकन करते हुए उन्होंने ओपीडी, लैब, फॉर्मेसी, जनरल वार्ड, फीमेल वार्ड, डिलीवरी वार्ड और एनआरसी केंद्र में उपलब्ध महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें समय पर भोजन और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है, जिस पर संतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने बीएमओ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं का यही स्तर निरंतर बना रहना चाहिए ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति को भी बेहतर उपचार मिल सके।


विकास कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ कलेक्टर ने विकास कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन किया। उन्होंने रोकेल पंचायत में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन, प्रधानमंत्री आवास और पंचायत भवन का भौतिक सत्यापन किया। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी देते हुए उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर के इस मैदानी दौरे से न केवल शासकीय अमले में तत्परता बढ़ी है, बल्कि आम जनता के बीच भी प्रशासन के प्रति सकारात्मक विश्वास सुदृढ़ हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story