'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा और रजत जयंती: जिला अस्पताल में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने किया सामूहिक श्रमदान

जिला अस्पताल, सुकमा
लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा' एवं 'स्वच्छोत्सव पखवाड़ा' के तहत जिला अस्पताल परिसर में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सामूहिक भागीदारी कर स्वच्छता का संदेश दिया।
शपथ से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कहा कि, स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि हर नागरिक अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल की साफ- सफाई सुनिश्चित करें तो सुकमा स्वच्छता के नए कीर्तिमान रच सकता है।

हुआ सकारात्मक असर और नागरिकों की भागीदारी
अभियान के तहत कलाकेन्द्र मैदान एवं कलेक्टर परिसर सहित जिला अस्पताल प्रांगण में झाड़ू लगाकर और कचरा संग्रह कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारी, स्वच्छताग्राही दीदियां और नागरिकों ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया। श्रमदान के बाद पूरे परिसर में स्वच्छता का सकारात्मक बदलाव साफ दिखाई दिया।

ये विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित
अभियान में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हुंगाराम मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीआर कोर्राम, उप अभियंता सौरभ कश्यप, राजस्व निरीक्षक अजीत गुप्ता, जिला समन्वयक नवीन वर्मा, पार्षदगण सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।
