कलेक्टर से मिले भाजपाई: पोलावरम डैम से विस्थापन-पुनर्वास को लेकर जताई चिंता, धान उठाव पर भी हुई चर्चा

कलेक्टर से मिले भाजपाई
X

कलेक्टर से भेंट के दौरान

सुकमा जिले में बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के कलेक्टर अमित कुमार से मुलाकात की। जिसमें जिले से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य हूंगा राम मरकाम और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के कलेक्टर अमित कुमार से मुलाकात की। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें जिले से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं एवं जनहित के विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

मुलाकात के दौरान सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया ने कोंटा विकासखंड अंतर्गत पोलवरम बहुउद्देशीय परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, मुआवजा एवं विस्थापन से जुड़ी समस्याओं को कलेक्टर महोदय के समक्ष गंभीरता से रखा। उन्होंने कहा कि, लंबे समय से प्रभावित परिवार मूलभूत सुविधाओं और स्थायी पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे उनका जीवन प्रभावित हो रहा है। इस विषय पर शीघ्र ठोस कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस दौरान कलेक्टर अमित कुमार ने कहा कि शासन के मंशानुरूप सर्वे कर उचित कारवाई की जायेगी।


धान का समय पर उठाव नहीं होने से किसान परेशान
इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य हूंगा राम मरकाम ने विकासखंड छिंदगढ़ के गुड़रा धान संग्रहण केंद्र में धान उठाव में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि, धान का समय पर उठाव नहीं होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण फसल खराब होने की आशंका भी बनी हुई है। उन्होंने किसानों के हित में शीघ्र समाधान की मांग की।

इन व्यवस्थाओं पर कलेक्टर ने कार्यादेश देने की बात कही
इसके अलावा वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद कांता राठी ने आगामी छठ पूजा पर्व के सफल आयोजन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं- जैसे साफ-सफाई, प्रकाश, सुरक्षा और घाटों की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया। पार्षद कांता ने कहा कि, सुकमा जिला मुख्यालय में हर माह कुछ न कुछ बड़े आयोजन शबरी घाट पर होते रहते है। खासकर छट पूजा, कार्तिक पूर्णिमा, गणेश दुर्गा विसर्जन जैसे आयोजनों में सैकड़ों की तादाद में भक्तजनों का जमावड़ा होता है। जिस पर कलेक्टर अमित कुमार ने इस पर जल्द कार्यादेश देने की बात कही।

इस मौके पर ये रहे उपस्थित
कलेक्टर अमित कुमार ने प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखे गए सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि, प्रशासन जनहित के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समाधान सुनिश्चित करेगा। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि, इन समस्याओं का शीघ्र समाधान होने से क्षेत्र के नागरिकों, किसानों एवं विस्थापित परिवारों को राहत मिलेगी इस अवसर पर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद कांता राठी भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार कश्यप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार श्रीवाने, कोया समाज के जिला अध्यक्ष विष्णु कवासी सहित प्रतिनिधि सरपंच उपस्थित हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story