भारत माता चौक पर अचानक होने लगी बारिश: नगर निगम के लापरवाह कर्मियों की करतूत, देखिए VIDEO

भारत माता चौक पर अचानक होने लगी बारिश : नगर निगम के लापरवाह कर्मियों की करतूत, देखिए VIDEO
X

 टंकी ओवरफ्लो

रायपुर के नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नगर निगम की पानी टंकी में पानी चढ़ाने के लिए स्विच ऑन किया। टंकी भरने के बाद उसे बंद करना भूल गए।

रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जोन-7 अंतर्गत भारत माता चौक के पास स्थित नगर निगम की पानी टंकी में पानी चढ़ाने के लिए स्विच ऑन किया गया, लेकिन टंकी भरने के बाद उसे बंद करना भूल गए। इसके कारण हजारों लीटर पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह गया। बताया गया है कि लगभग 20 मिनट तक टंकी का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर तेज धारा के साथ बहता रहा।

इस दौरान सड़क पर गुजरने वाले लोगों पर भी टंकी का पानी बारिश की बौछारों की तरह पड़ता रहा। इस तरह टंकी के ओवरफ्लो पानी ने लोगों को बारिश के दिनों का एहसास भी करा दिया। इधर इस मामले में नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नर्सिंग नरेंद्र ने कहा कि जिन कर्मियों ने भी यह लापरवाही बरती है, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जवाब अगर संतोषजनक नहीं हुआ, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया
शहर के जोन-7 क्षेत्र में भारत माता चौक के पास स्थित 5 लाख लीटर क्षमता वाली नगर निगम की पानी टंकी से इस क्षेत्र के हजारों घरों में पानी की आपूर्ति की जाती है। रोज की तरह शुक्रवार शाम को टंकी के खाली होने पर इसे भरा जा रहा था। इसके लिए यहां तैनात जल विभाग के कर्मचारी ने पानी चढ़ाने के लिए स्विच तो ऑन किया, लेकिन टंकी भरने के बाद भी इसे बंद करना भूल गया, जिसके कारण टंकी ओवरफ्लो हो गई, जिससे पानी टंकी के ऊपर से बहना शुरू हो गया। लगभग 20 मिनट तक पानी ओवरफ्लो होता रहा, जिससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया।

पानी की बर्बादी रोकने नलों में सप्लाई शुरू कराना पड़ा
इस मामले की जानकारी मिलने पर जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नर्सिंह नरेंद्र ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने बताया कि लगभग 10 मिनट के भीतर ही कर्मचारी ने स्विच ऑफ कर दिया, जिससे पानी बहना बंद हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए तत्काल नलों में सप्लाई शुरू करा दिया। हालांकि उनका यह भी कहना है कि राज्योत्सव में ज्यादातर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है, जिसके कारण कई विभाग में स्टॉफ की कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story