24वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता: टॉपगन शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने मारी बाजी, अपने नाम किए सबसे अधिक पदक

State Level Shooting Competition
X

डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ टॉपगन शूटिंग एकेडमी के शूटर 

रायपुर में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में टॉपगन शूटिंग एकेडमी के शूटरों सबसे ज्यादा पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने कोच को दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर माना शूटिंग रेंज में 24वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक चले इस प्रतियोगिता में सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। साथ ही सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए थे।

प्रतियोगिता में टॉपगन शूटिंग एकेडमी के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हुए सर्वाधिक पदक प्राप्त किये। वहीं आने वाली ईस्ट जोन प्रतियोगिता बिहार और ऑल इंडिया जी-वी. मावलंकर चैम्पियशिप के लिए क्वालिफाई किया। अपनी सफलता का श्रेय शूटरों ने अपने माता-पिता और अनुभवी कोच को दिया। विजेता प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।


ये रहे विजेता
प्रतियोगिता में शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, ब्रॉन्ज और सिल्वर मैडल हासिल किया। इनमें मुस्कान मलानी (गोल्ड), प्रीत आहुजा (गोल्ड), श्रब्दा वैष्णव (ब्रॉन्ज), आयुष अग्रवाल (गोल्ड), लक्ष्य सोनी (सिल्वर), आध्या सिंह (गोल्ड), नमन बरगट (गोल्ड), ओम गुप्ता (गोल्ड), ईशात साहू (गोल्ड) वान्या त्रिपाठी (सिल्वर), वीरभद्र ठाकुर (ब्रॉन्ज) वहीं विक्रम सिंह बघेल (गोल्ड) और त्रिलोचन साहू (ब्रॉन्ज) मैडल प्राप्त किया।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story