रायपुर से एक और नक्सली गिरफ्तार: एसआईए ने भाठागांव इलाके से दबोचा, कब्जे से सोने के बिस्किट और कैश बरामद

स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी
X

स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी

स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने रायपुर से एक और नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने के बिस्किट और नगदी रकम भी मिली है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक और नक्सली पकड़ा गया। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने नक्सली रामा किचाम को भाठागांव इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने के बिस्किट और नगदी रकम भी मिली है। चार दिन पहले भी नक्सली दंपति गिरफ्तार हुए थे। फिलहाल नक्सली को हिरासत में लेकर जांच और पूछताछ की जा रही है।

वहीं दो दिन पहले स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) की टीम ने आंबेडकर अस्पताल में उपचार कराने आए बीजापुर के एक महिला नक्सली सहित दो को गिरफ्तार किया था। एसआईए को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक महिला नक्सली लंबे अरसे से पहचान छिपाकर डीडीनगर में किराए पर मकान लेकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि, जग्गू ने मकान मालिक को फर्जी आधार कार्ड दिया था।

कई दस्तावेज हुए थे बरामद
दोनों नक्सलियों को एसआईए ने मंगलवार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस को उनके पास से अहम दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि सामान मिले थे। गिरफ्तार नक्सली किस कैडर के हैं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

एसआईए कई खुलासे कर सकती है
गिरफ्तार नक्सलियों का नाम जग्गू उर्फ रमेश कुरसम तथा कमला कुरसम है। कमला के रायपुर में होने की जानकारी मिलने के बाद जग्गू उसके बारे में जानकारी हासिल कर कमला के घर में रहकर अस्पताल में अपने पथरी का इलाज करा रहा था। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कमला का लीडर मारा गया था। इसके बाद कमला बुरी तरह से डर गई और वह छिपते-छिपाते रायपुर आ गई। कमला रायपुर में अपना पहचान छिपाकर रहने लगी। नक्सलियों से पूछताछ में एसआईए को क्या जानकारी मिली है, आने वाले दिनों में एसआईए इस संबंध में खुलासा कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story